जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं

जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं

मेरे दुख के दिनों में वो,
बड़े काम आते हैं,
जब कोई नहीं आता,
मेरे श्याम आते हैं,
जब कोई नहीं आता,
मेरे श्याम आते हैं।

मेरे नैया चलती है,
पतवार नहीं होती,
किसी और की अब मुझको,
दरकार नहीं होती,
मै डरती नहीं,
रस्ते सुनसान आतें हैं,
मेरे दुख के दिनों में वो,
बड़े काम आते हैं,
जब कोई नहीं आता,
मेरे श्याम आते हैं।

कोई याद करे उनको,
दुख हल्का हो जाये,
कोई भक्ति करे उनकी,
वो उनका हो जाये,
ये बिन बोले सब कुछ,
पहचान जाते हैं,
मेरे दुख के दिनों में वो,
बड़े काम आते हैं,
जब कोई नहीं आता,
मेरे श्याम आते हैं।

ये इतने बड़े होकर,
दीनों से प्यार करे,
बनवारी छोटे बड़े,
सबको स्वीकार करे,
सब भक्तो का कहना,
ये  मान जाते हैं,
मेरे दुख के दिनों में वो,
बड़े काम आते हैं,
जब कोई नहीं आता,
मेरे श्याम आते हैं।

मेरे दुख के दिनों में वो,
बड़े काम आते हैं,
जब कोई नहीं आता,
मेरे श्याम आते हैं,
जब कोई नहीं आता,
मेरे श्याम आते हैं।
मेरे दुख के दिनों में वो,
बड़े काम आते हैं,
जब कोई नहीं आता,
मेरे श्याम आते हैं,
जब कोई नहीं आता,
मेरे श्याम आते हैं।


जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते है | Mere Dukh Ke Dino Me Wo | Krishna Bhajan | Radha Krishna BHajan
Next Post Previous Post