कभी ना कभी कही ना कही, मेरा श्याम सलोना आयेगा, अपना मुझे बनायेगा, जीवन ज्योत जगायेगा, कभी ना कभी कही ना कही, मेरा श्याम सलोना आयेगा, अपना मुझे बनायेगा, जीवन ज्योत जगायेगा।
आस लगाये कब से बैठे, श्याम तुम्हारे चरणों में ,
नित तेरा गुणगान करे हम, गली गली और घर घर में , नैन दरश के प्यासे हैं, कब तू दरश दिखायेगा , कभी ना कभी कही ना कही, मेरा श्याम सलोना आयेगा, अपना मुझे बनायेगा, जीवन ज्योत जगायेगा।
कब तक तेरा गुण गावे हम, तेरा इतना तो बतलाओ तुम,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
गीता में जो वादा किया, उसको आन निभाओ तुम, चरणों की धूलि पाने से, मेरा जीवन सफल हो जायेगा, कभी ना कभी कही ना कही, मेरा श्याम सलोना आयेगा, अपना मुझे बनायेगा, जीवन ज्योत जगायेगा।
श्याम बिहारी सुनलो हमारी, हाथ जोड़कर के विनती,
जो जो पाप किये हैं हमने, उनकी मत करना गिनती, रे मन मूरख दर दर की, कब तक तू ठोकर खायेगा, कभी ना कभी कही ना कही, मेरा श्याम सलोना आयेगा, अपना मुझे बनायेगा, जीवन ज्योत जगायेगा।
कभी ना कभी कही ना कही, मेरा श्याम सलोना आयेगा, अपना मुझे बनायेगा, जीवन ज्योत जगायेगा।
कभी ना कभी कही ना कही, मेरा श्याम सलोना आयेगा, अपना मुझे बनायेगा, जीवन ज्योत जगायेगा, कभी ना कभी कही ना कही, मेरा श्याम सलोना आयेगा, अपना मुझे बनायेगा, जीवन ज्योत जगायेगा।
कभी ना कभी कहीं ना कहीं मेरा श्याम सलोना आएगा | Kabhi Na Kabhi Kahi Na Kahi | Bhakti Sadhna Official