मेरी रसना से राधा नाम निकले लिरिक्स Meri Rasana Se Radha Naam Lyrics

मेरी रसना से राधा नाम निकले लिरिक्स Meri Rasana Se Radha Naam Lyrics, Meri RasanaSe Radha Radha Naam Nikale

 
मेरी रसना से राधा नाम निकले लिरिक्स Meri Rasana Se Radha Naam Lyrics, Meri RasanaSe Radha Radha Naam Nikale

मधुप बड़े बड़भागी हैं जो,
राधा नाम जो गावे,
जीवन सफल हो जावे उनका,
बृज को वास वो पावे।
मेरी रसना से राधा राधा,
नाम निकले,
हर घड़ी हर पल नाम जपते ही,
अंतिम श्वास निकले,
मेरी रसना से राधा राधा,
नाम निकले।

जय राधे राधे, जय राधे राधे,
जय राधे राधे, जय राधे राधे,
श्री राधे राधे, श्री राधे राधे,
श्री राधे राधे, श्री राधे राधे,
जय राधे राधे, जय राधे राधे,
जय राधे राधे, जय राधे राधे।

मेरी रसना से राधा राधा,
नाम निकले।
हर घड़ी हर पल,
नाम जपते ही अंतिम श्वास निकले,
मेरी रसना से राधा राधा नाम निकले,
जय राधे राधे, जय राधे राधे,
जय राधे राधे, जय राधे राधे।

राधा नाम सर्व सुखो का सार है,
राधा नाम मोहन मुरली आधार है,
नाम मस्त बनावे असीर बदले,
मेरी रसना से राधा राधा नाम निकले,
जय राधे राधे, जय राधे राधे,
जय राधे राधे, जय राधे राधे।

तन मन ये मेरा, मेरा अंग अंग,
रोम रोम रंगा, राधा नाम के रंग,
मेरी सांसों से राधा राधा नाम निकले,
मेरी रसना से राधा राधा नाम निकले,
जय राधे राधे, जय राधे राधे,
जय राधे राधे, जय राधे राधे।

राधा नाम की लगन लगाई जब से,
राधा नाम की अलख जगाई जब से,
तन तंत्र के बज उठे साज सब रे,
मेरी रसना से राधा राधा नाम निकले,
जय राधे राधे, जय राधे राधे,
जय राधे राधे, जय राधे राधे।

राधा नाम के मधुप मतवाले है जो,
राधा नाम रस के पीते प्याले है जो,
राधा राधा जो भी गावे मधुश्याम मिले,
मेरी रसना से राधा राधा नाम निकले,
जय राधे राधे, जय राधे राधे,
जय राधे राधे, जय राधे राधे।

मेरी रसना से राधा राधा,
नाम निकले,
हर घड़ी हर पल नाम जपते ही,
अंतिम श्वास निकले,
मेरी रसना से राधा राधा,
नाम निकले।

Radha Rani is a highly revered and prominent figure in Hindu mythology, especially in the context of the divine love story between Lord Krishna and Radha. She is considered to be the beloved companion of Lord Krishna, who was his closest friend, confidante and a source of divine inspiration.

Meri Rasna Se Radha Radha Naam Nikley |Tinu Singh| |Phagwara PB| |Radha Krishan Bhajans|

भजन लेखक : सुप्रसिद्ध भजन लेखक एवम संकीर्तन आचार्य श्री केवल कृष्ण मधुप (मधुप हरि) जी अमृतसर, पंजाब
+

एक टिप्पणी भेजें