आ गयेजी भोले नाथ के अघौरी लिरिक्स Bholenath Ke Aghori Lyrics

आ गये जी भोले नाथ के अघौरी लिरिक्स Bholenath Ke Aghori Lyrics, Aa Gaye Ji Bhole Nath Ke Aghouri

 
आ गये जी भोले नाथ के अघौरी लिरिक्स Bholenath Ke Aghori Lyrics, Aa Gaye Ji Bhole Nath Ke Aghouri

आ गये जी आ गये जी,
भोले नाथ के अघौरी,
नाथ के अघौरी,
शम्भु नाथ के अघौरी,
छा गये जी छा गये जी,
भोले नाथ के अघौरी,
आ गये जी आ गये जी,
भोले नाथ के अघौरी।

उड़ रही राख देखो,
खेल रहे होरी,
बाज रहा डमरु,
नाचते अघौरी,
भस्मी रमाये रहे जी,
भोले नाथ के अघौरी,
आ गये जी आ गये जी,
भोले नाथ के अघौरी।

भस्म लपेट रहे श्मशानों की,
तन पे सजी है,
तेरे दीवानों की,
तांडव मचा रहे जी,
भोले नाथ के अघौरी,
आ गये जी आ गये जी,
भोले नाथ के अघौरी।

श्मशानों में देखो,
रात दिन बैठे,
करते है साधना,
मुण्डमाल लपेटे,
भूतो को डरा रहे जी,
भोले नाथ के अघौरी,
आ गये जी आ गये जी,
भोले नाथ के अघौरी।

जहर हलाल पिया,
भोले ने जमाने में,
महिमा हरीश भरी,
पड़ी है पुराणों में,
मोहन कौशिक झूम रहे जी,
भोले नाथ के अघौरी,
आ गये जी आ गये जी,
भोले नाथ के अघौरी।

आ गये जी आ गये जी,
भोले नाथ के अघौरी,
नाथ के अघौरी,
शम्भु नाथ के अघौरी,
छा गये जी छा गये जी,
भोले नाथ के अघौरी,
आ गये जी आ गये जी,
भोले नाथ के अघौरी।
आ गये जी आ गये जी,
भोले नाथ के अघौरी,
नाथ के अघौरी,
शम्भु नाथ के अघौरी,
छा गये जी छा गये जी,
भोले नाथ के अघौरी,
आ गये जी आ गये जी,
भोले नाथ के अघौरी।

अघोरी एक संप्रदाय है जो अपनी चरम प्रथाओं और मान्यताओं के लिए जाना जाता है। अघोरी अपनी अपरंपरागत और चरम धार्मिक प्रथाओं के लिए जाने जाते हैं, जिसमें श्मशान में रहना, खुद को राख से मलना शामिल है।

Bhole Nath Ke Aghori || भोले नाथ के अघोरी || शिवरात्री #2021 के पावन अवसर पर बड़ा ही सुंदर भजन ||


Song : Bhole Nath Ke Aghori || भोले नाथ के अघोरी
Singer : Harish Magan ( 9810652817 )
Music : Kuldeep Deepak ( 9999329034, 9811853084 )
Lyrics : Mohan Kaushik
Mix - Mastering : Deepak Sharma
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url