मेरी तुमसे लड़ाई है

मेरी तुमसे लड़ाई है Meri Tumse Ladai Hai

दर दर भटक लिया,
तेरे दीदार के लिये,
और चुन चुन कर,
फूल लाया हूं,
तेरे हार के लिये,
अब तारो या ना तारो,
ये मर्जी तुम्हारी है,
जमाने की खाई ठोकरे,
तेरे दरबार के लिये।

फरियादी है खामोश,
मगर ज़िद पे अड़ा है,
दीवाना बड़ी देर से,
तेरे दर पे खड़ा है,
आवा देगी मैया,
मैं इंतजार में बैठा हूं,
रख दो हाथ दया का सर पे,
मैं भी तो तेरा बेटा हूं।

मेरी बिगड़ी बनाने में,
क्यों देर लगाई है,
मेरी तुमसे तुमसे,
मेरी तुमसे तुमसे
मेरी तुमसे तुमसे,
मेरी तुम तुम से,
मेरी तुम से लड़ाई है,
हाँ मेरी तुमसे लड़ाई है।

आज बचालो मैया,
तुमको पुकारा है,
सारे जहां में,
नही कोई हमारा है,
फरियाद सुनाई है,
हाँ फरियाद सुनाई है,
मेरी तुमसे लड़ाई है,
हाँ मेरी तुमसे लड़ाई है।

दर दर भटक लिया,
तेरे दीदार के लिये,
और चुन चुन कर,
फूल लाया हूं,
तेरे हार के लिये,
अब तारो या ना तारो,
ये मर्जी तुम्हारी है,
जमाने की खाई ठोकरे,
तेरे दरबार के लिये।
मेरी बिगड़ी बनाने में,
क्यों देर लगाई है,
मेरी तुमसे तुमसे,
मेरी तुमसे तुमसे
मेरी तुमसे तुमसे,
मेरी तुम तुम से,
मेरी तुम से लड़ाई है,
हाँ मेरी तुमसे लड़ाई है।


दर्द भरा माता भजन | Meri Bigadi Banane Me Kyu Der Lagai Hai | Meri Tumse Ladai Hai | 56Indori

Next Post Previous Post