घर में जलाई है जोत, जिसने है श्याम की, पाई हैं उसने खुशियां, सारे जहान की, कट जायेंगे पार ये सारे, भरोसा रख श्याम प्यारे पे, मिट जायेंगे दुखड़े सारे, भरोसा रख श्याम प्यारे पे,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Sardar Romi Bhajan Lyrics in Hindi
बन जायेंगे कारज सारे, भरोसा रख श्याम प्यारे पे।
हारे का सहारा श्याम, देव ये निराला है, भक्तों की किस्मत का, खोले बंद ताला है, खुल जायेंगे किस्मत के द्वारे, भरोसा रख श्याम प्यारे पे, मिट जायेंगे दुखड़े सारे, भरोसा रख श्याम प्यारे पे, बन जायेंगे कारज सारे, भरोसा रख श्याम प्यारे पे।
जिसके भी सर पे मेरे,
सांवरे का हाथ है, कहता है रोमी, डरने की क्या बात है, मिल जायेंगे मोहन प्यारे, भरोसा रख श्याम प्यारे पे, मिट जायेंगे दुखड़े सारे, भरोसा रख श्याम प्यारे पे, बन जायेंगे कारज सारे, भरोसा रख श्याम प्यारे पे।
"हारे का सहारा" भगवान खाटू श्याम को कहा जाता है, जिसका अर्थ है "हारे दिल का सहारा" , जो सभी स्थानों से हार चूका हो, निरास हो उसे भगवान खाटू श्याम जी सहारा देते हैं।भगवान खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है जो की भक्तों के बीच बाबा के विश्वास को दर्शाता है कि वह उन लोगों के लिए एक सहारा है जो कठिन समय से गुजर रहे हैं या अपने जीवन में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।