लुटा दिया भंडार शेरावाली ने, लुटा दिया भंडार शेराँवाली ने, कर दिया मालामाल शेरावाली ने, लुटा दिया भंडार शेराँवाली ने, कर दिया मालामाल शेरावाली ने।
जैसी जो भावना लाया, वैसा ही वो फल पाया,
नही खाली उसे लुटाया, वो मन ही मन हर्षाया, कर दिया उसको निहाल, शेरावाली ने, कर दिया मालामाल शेरावाली ने, लुटा दिया भंडार शेराँवाली ने, कर दिया मालामाल शेरावाली ने।
जो लगन लगाये सच्ची, उसकी नाव ना अटकी, बेड़े को पार लगाये,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi,Sukhjeet Singh Toni Bhajan Lyrics
नही देर करे वो पल की, अरे मिटा दिया जंजाल, शेरावाली ने, कर दिया मालामाल शेरावाली ने, लुटा दिया भंडार शेराँवाली ने, कर दिया मालामाल शेरावाली ने।
जिस ने श्रृंगार सजाया, वो माँ का दर्शन पाया, वो मन ही मन हर्षाया, नैनो में रूप सजाया,
कर दिया है जन्म सुधार, शेरावाली ने, कर दिया मालामाल शेरावाली ने, लुटा दिया भंडार शेरावाली ने, कर दिया मालामाल शेरावाली ने।
लुटा दिया भंडार शेरावाली ने, लुटा दिया भंडार शेराँवाली ने, कर दिया मालामाल शेरावाली ने, लुटा दिया भंडार शेराँवाली ने, कर दिया मालामाल शेरावाली ने।
Song : Luta Diya Bhandaar Sheronwali Ne Singer : Sukhjeet Singh Toni Lyrics : Traditional