मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरलीवाले, हो, मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरलीवाले।
मेरी साँस साँस मेरी तेरा, है नाम मुरली वाले, मुझे चरणों से लगा ले, मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरलीवाले।
तुम हो दया के सागर, जन्मो की मैं हुन प्यासी, दे दो जगह मुझे भी, चरणों में बस ज़रा से, दे दो जगह मुझे भी, चरणों में बस जरा सी, मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरलीवाले।
मेरी सुबह तुम हो तुम ही, हो शाम मुरली वाले , मेरी सांस सांस मेरी तेरा , है नाम मुरलीवाले, मुझे चरणों से लगा ले,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मेरे श्याम मुरलीवाले।
भक्तों की तुमने कान्हां विपदा है टाली, मेरी भी बैया थामों आके बिहारी, मेरी भी बैया थामों आके बिहारी, मेरे जीवन का हो तुमी, आधार मुरलीवाले, मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरलीवाले।
मेरी सांस सांस मेरी तेरा, है नाम मुरलीवाले, मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरलीवाले,
मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरलीवाले।
मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरलीवाले, हो, मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरली वाले।
मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरलीवाले, हो, मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरली वाले।
D.J Bhajan Mujhe Charno se Lagale Regroove Edition Madhavas ft. Electronic Monsterzz
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।