मुझे कान्हा जी मुझे अपने हाथों से रंग दे
रंग दे रंग दे मुझे रंग दे रंग,
मुझे रंग दे रंग मुझे रंग दे,
मुझे कान्हा जी मुझे,
अपने हाथों से रंग दे।
तेरी भक्ति तेरी पूजा,
काम करू अब कोई न दूजा,
तुझको अपना सब कुछ माना,
मैं हूं कान्हा तेरा दीवाना,
छोड़ दियां सारी दुनिया को,
अब तू अपना दर दे,
मेरे कान्हा जी मुझे,
अपने हाथों से रंग दे।
मीरा जैसी भक्ति करके,
तेरे दर्श की आस लगाऊं,
राधा जैसी बन बन मधुवन,
निस दिन तोहे ढुंडत जाऊं,
चाहत तेरी सुदामा जैसा,
मुझको बनवारी करदे,
मेरे कान्हा जी मुझे,
अपने हाथों से रंग दे।
मुझको अपने रंग में रंग दे,
इतना कर्म तू मुझ पर करदे,
मंदिर अपने मन को बना लू,
ऐसी भक्ति का मुझे वर दे,
संग संग अपने सब भक्तों के,
उज्वल को भी रंग दे,
मेरे कान्हा जी मुझे,
अपने हाथों से रंग दे।
रंग दे रंग दे मुझे रंग दे रंग,
मुझे रंग दे रंग मुझे रंग दे,
मुझे कान्हा जी मुझे,
अपने हाथों से रंग दे।रंग दे रंग दे मुझे रंग दे रंग,
मुझे रंग दे रंग मुझे रंग दे,
मुझे कान्हा जी मुझे,
अपने हाथों से रंग दे।
Best Holi Song 2022 | RANG DE | रंग दे मुझे | Naresh Ujjwal | super hit holi song
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)