नजर हटती नहीं तुझसे गजब श्रृंगार सांवरिया
नजर हटती नहीं तुझसे,
गजब श्रृंगार सांवरिया,
तेरा श्रृंगार सांवरिया बता कैसे,
भला देखू मैं ये संसार सांवरिया,
नजर हटती नहीं,
गजब श्रृंगार सांवरिया।
चमेली मोगरा चम्पा गुलाबो,
का मुख सुंदर,
सभी कंगन है फूलो के,
लड़ी फूलो की है मुख पर,
पहन फूलो का गले में,
हार सांवरिया,
नजर हटती नहीं,
गजब श्रृंगार सांवरिया।
बताओ श्याम का आसन,
किसने सजाया है,
गगन से तोड़ कर चन्दा,
सितारों को लगाया है,
विराजे तीनों लोको की जहां,
सरकार सांवरिया,
नजर हटती नहीं,
गजब श्रृंगार सांवरिया।
मैं देखू एक टक तुमको,
ना जाने क्या हुआ मुझको,
तेरा सिंगार देखा तो,
भुला बेठी हूं मैं खुद को,
पाया दीदार शर्मा ने,
लिया उपकार सांवरिया,
नजर हटती नहीं,
गजब श्रृंगार सांवरिया।
नजर हटती नहीं तुझसे,
गजब श्रृंगार सांवरिया,
तेरा श्रृंगार सांवरिया बता कैसे,
भला देखू मैं ये संसार सांवरिया,
नजर हटती नहीं,
गजब श्रृंगार सांवरिया।नज़र हटती नहीं तुझसे,
गजब श्रृंगार सांवरिया,
तेरा श्रृंगार साँवरिया बता कैसे,
भला देखू मैं ये संसार सांवरिया,
नजर हटती नहीं,
गजब श्रृंगार सांवरिया।
Nazar Hatti Nahi - नज़र हटती नहीं || 2018 Khatu Shyam Bhajan || Hindi Bhajan || Sumitra Banerjee #Jmd
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)