खाटू ही है स्वर्ग मेरा,
और खाटू ही कश्मीर है,
मैं जब से खाटू आया,
मेरी बदल गई तकदीर है।
हाल बुरे थे फिर एक दिन मैं,
इनकी शरण में आया,
काबिल नहीं था फिर भी सेठ ने,
भर भर प्यार लुटाया,
श्याम सहारा हारों का,
भक्तों की हरता पीड़ है,
मैं जब से खाटू आया,
मेरी बदल गई तकदीर है।
ना भावे अब दौलत शोहरत,
ना ही कोई खजाना,
दिल ये चाहे लगा रहे,
बस खाटू आना जाना,
इस दिल में जो बसती है,
वो श्याम तेरी तस्वीर है,
मैं जब से खाटू आया,
मेरी बदल गई तकदीर है।
मान मिला सम्मान मिला,
दातारी की भक्ति से,
सब भक्तों का प्यार मिला,
एक नाम मिला भक्ति से,
दुनियादारी की फिक्र नहीं,
बस श्याम कृपा की नीड है,
मैं जब से खाटू आया,
मेरी बदल गई तकदीर है।
हारे का हैं श्याम सहारा,
बात तू जब ये मानेगा,
हारे हुये का साथ जो देगा,
श्याम ही तुझे संवारेगा,
बात समझ ले मूर्ख प्राणी,
बात बड़ी गंभीर है,
मैं जब से खाटू आया,
मेरी बदल गई तकदीर है।
और खाटू ही कश्मीर है,
मैं जब से खाटू आया,
मेरी बदल गई तकदीर है।
हाल बुरे थे फिर एक दिन मैं,
इनकी शरण में आया,
काबिल नहीं था फिर भी सेठ ने,
भर भर प्यार लुटाया,
श्याम सहारा हारों का,
भक्तों की हरता पीड़ है,
मैं जब से खाटू आया,
मेरी बदल गई तकदीर है।
ना भावे अब दौलत शोहरत,
ना ही कोई खजाना,
दिल ये चाहे लगा रहे,
बस खाटू आना जाना,
इस दिल में जो बसती है,
वो श्याम तेरी तस्वीर है,
मैं जब से खाटू आया,
मेरी बदल गई तकदीर है।
मान मिला सम्मान मिला,
दातारी की भक्ति से,
सब भक्तों का प्यार मिला,
एक नाम मिला भक्ति से,
दुनियादारी की फिक्र नहीं,
बस श्याम कृपा की नीड है,
मैं जब से खाटू आया,
मेरी बदल गई तकदीर है।
हारे का हैं श्याम सहारा,
बात तू जब ये मानेगा,
हारे हुये का साथ जो देगा,
श्याम ही तुझे संवारेगा,
बात समझ ले मूर्ख प्राणी,
बात बड़ी गंभीर है,
मैं जब से खाटू आया,
मेरी बदल गई तकदीर है।
खाटू ही है स्वर्ग मेरा,
और खाटू ही कश्मीर है,
मैं जब से खाटू आया,
मेरी बदल गई तकदीर है।
तकदीर | Taqdeer | KHATU SHYAM BHAJAN 2023 | LATEST BHAJAN 2023 | BY PRASHANT SURYAVANSHI
➟ Singer : Prashant Suryavanshi
➟ Music : Nitish Dabla
➟ Lyrics : Prashant Suryavanshi Credit goes to Baba Shyam
➟ Video : Ap Films (Anil Kumar )
➟ Mixed & Mastered : Nitish Dabla
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं