प्रेम के रंग में रंगाने आ गये

प्रेम के रंग में रंगाने आ गये

प्रेम के रंग में रंगाने आ गये,
प्रभु तेरे दर के दीवाने आ गये,
प्रेम के रंग में रंगाने आ गये,
प्रेम के रंग में रंगाने आ गये,
प्रभु तेरे दर के दीवाने आ गये।

सोहणा तेरा रुप सुहाना है,
सोहणा तेरा रुप सुहाना है,
दीवाना हुआ ये जमाना है,
दीवाना हुआ ये जमाना है,
जन्मों की प्यास बुझाने आ गये,
जन्मों कीं प्यास बुझाने आ गये
प्रभु तेरे दर के दीवाने आ गये,
प्रभु तेरे दर के दीवाने आ गये,
दीवाने दीवाने दीवाने,
आ गये आ गये दर पे तेरे,
दीवाने दीवाने दीवाने,
आ गये आ गये दर पे तेरे।

सोहणा तेरा रुप ना बिसराऊँ मैं,
सोहणा तेरा रुप ना बिसराऊं मैं,
अखियों में तुझे ही बसाऊं मैं,
अखियों में तुझे ही बसाऊं मैं,
भक्ति के रंग में रंगाने आ गये,
भक्ति के रंग में रंगाने आ गये,
प्रभु तेरे दर के दीवाने आ गये,
प्रभु तेरे दर के दीवाने आ गये,
दीवाने दीवाने दीवाने,
आ गये आ गये दर पे तेरे,
दीवाने दीवाने दीवाने,
आ गये आ गये दर पे तेरे।

आनंद पुर की नगरी महान,
आनंद पुर की नगरी महान,
जहाँ है विराजे मेरे श्री भगवान,
जहाँ है विराजे मेरे श्री भगवान,
दास ये भाग्य जगाने आ गये,
प्रभु तेरे दर के दीवाने आ गये,
प्रभु तेरे दर के दीवाने आ गये,
दीवाने दीवाने दीवाने,
आ गये आ गये दर पे तेरे,
दीवाने दीवाने दीवाने,
आ गये आ गये दर पे तेरे।

प्रेम के रंग में रंगाने आ गये,
प्रभु तेरे दर के दीवाने आ गये,
प्रेम के रंग में रंगाने आ गये,
प्रेम के रंग में रंगाने आ गये,
प्रभु तेरे दर के दीवाने आ गये।
प्रेम के रंग में रंगाने आ गये,
प्रभु तेरे दर के दीवाने आ गये,
प्रेम के रंग में रंगाने आ गये,
प्रेम के रंग में रंगाने आ गये,
प्रभु तेरे दर के दीवाने आ गये।



ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post