सब झुक गए माँ के आगे,
सब झुक गए माँ के आगे,
मेरी झुँझन वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।
माँ के जैसा कोई नहीं है,
माँ की शान निराली,
ये ही है मोटी सेठाणी,
ये ही दुर्गा काली,
दर्शन से किस्मत जागे,
दर्शन से किस्मत जागे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।
माँ की शरण में जो आता है,
कभी ना खाली जाता,
मैया का हो जाता है वो,
किस्मत पे इतराता,
मिल जाता जो भी मांगे,
मिल जाता जो भी मांगे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे। ..
काम कोई भी कर ना सके वो,
दादी करके दिखाती,
जो चल ना पाए और कहीं,
खोटे सिक्के को चलाती,
रखती है गले लगा के,
रखती है गले लगा के,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।
बनवारी जब जब देखूँ,
माँ की चुनड़ी लहराती,
भक्तों का दामन भर जाये,
इतनी किरपा बरसाती,
ये देती है बिन माँगे,
ये देती है बिन मांगे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।
सब झुक गए माँ के आगे,
सब झुक गए माँ के आगे,
मेरी झुँझन वाली का,
सारे जग में डंका बाजै,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।
सब झुक गए माँ के आगे,
मेरी झुँझन वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।
माँ के जैसा कोई नहीं है,
माँ की शान निराली,
ये ही है मोटी सेठाणी,
ये ही दुर्गा काली,
दर्शन से किस्मत जागे,
दर्शन से किस्मत जागे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।
माँ की शरण में जो आता है,
कभी ना खाली जाता,
मैया का हो जाता है वो,
किस्मत पे इतराता,
मिल जाता जो भी मांगे,
मिल जाता जो भी मांगे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे। ..
काम कोई भी कर ना सके वो,
दादी करके दिखाती,
जो चल ना पाए और कहीं,
खोटे सिक्के को चलाती,
रखती है गले लगा के,
रखती है गले लगा के,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।
बनवारी जब जब देखूँ,
माँ की चुनड़ी लहराती,
भक्तों का दामन भर जाये,
इतनी किरपा बरसाती,
ये देती है बिन माँगे,
ये देती है बिन मांगे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।
सब झुक गए माँ के आगे,
सब झुक गए माँ के आगे,
मेरी झुँझन वाली का,
सारे जग में डंका बाजै,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें। Rani Sati Dadi Bhajan: Sab Jhuk Gaye Maa Ke Aage
Singer: Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar (Kolkata)
Lyricist: Jai Shankar Chaudhary 'Banwari Ji'
Music Label: Sur Sourav Industries