राधे श्याम टप्पे

राधे श्याम टप्पे

राधे नी तू है बरसाने की बाला,
मैं हूँ नंद गांव का ग्वाला,
तूने दीवाना कर डाला,
तेरी बल्ले बल्ले।
कान्हां रे के तेरे मोटे मोटे नैन,
के लुटे मेरे दिल का चैन के,
देखे तुझको ये दिन रैन,
मेरी जां बल्ले बल्ले।

इक बात बतानी है राधे,
तेरी सखिया तो मेरी दीवानी है,
तू तो छैल छबीला है,
सखियों पे डोरे डाले,
कान्हा तू रंगीला है।
सुन राधे किशोरी री,
शक मुझे तुझपर है,
मेरा दिल हुआ चोरी री,
चित्त चोर सांवरिया रे,
तोरे बिना जिया न लागे
मैं हूँ तोरी बांवरिया रे।

राधे नी तू है बरसाने की बाला,
मैं हूँ नंद गांव का ग्वाला,
तूने दीवाना कर डाला,
तेरी बल्ले बल्ले।
कान्हां रे के तेरे मोटे मोटे नैन,
के लुटे मेरे दिल का चैन के,
देखे तुझको ये दिन रैन,
मेरी जां बल्ले बल्ले।

राधे नी तू है बरसाने की बाला,
मैं हूँ नंद गांव का ग्वाला,
तूने दीवाना कर डाला,
तेरी बल्ले बल्ले।
कान्हां रे के तेरे मोटे मोटे नैन,
के लुटे मेरे दिल का चैन के,
देखे तुझको ये दिन रैन,
मेरी जां बल्ले बल्ले।



राधे श्याम टप्पे | Latest Radhe Krishna Bhajan by Sapna Sufi & Sanjay Nigam | Radhey Shyam Tappe

Next Post Previous Post