मन मेरा मन रहे तुझमे मगन भजन

मन मेरा मन रहे तुझमे मगन भजन

मन मेरा मन,
रहे तुझमें मगन,
मुझको लगा दे बाबा,
ऐसी तू लगन,
मन मेरा मन,
रहे तुझमें मगन।।

नैनों की खिड़की खुले,
जो तेरी ही सूरत दिखे,
इस दिल में तू जो बसे,
तो सब खूबसूरत दिखे,
कोई नहीं बैरी हो,
कोई न पराया हो,
सबको ही चाहूं,
जिसे तूने अपनाया हो,
रंजिशें रहें न कोई,
ना कोई जलन,
मन मेरा मन,
रहे तुझमें मगन।।

तेरे ही दिल की सुनूं,
तुमसे ही दिल की कहूं,
मेरा न मुझमें रहे कुछ,
तेरा ही हो के रहूं,
तुमसे ही जुड़ें मेरे,
ज़िंदगी के तार हैं,
तुमसे ही बाबा मुझे,
प्यार बेशुमार है,
तेरी ओर ही हो बाबा,
मेरा हर कदम,
मन मेरा मन,
रहे तुझमें मगन।।

मन मेरा मन,
रहे तुझमें मगन,
मुझको लगा दे बाबा,
ऐसी तू लगन,
मन मेरा मन,
रहे तुझमें मगन।।


Man Mera Man Rahe Tujh Mein Magan | मन मेरा मन रहे तुझ में मगन | Balaji Bhajan | Baba Bageshwar Dham

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post