सांवरे से कहना हमें भी बुला ले लिरिक्स Sanware Se Kahana Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan Sanware Se Kahana Hame Bhi Bula Le
जाके उनसे ये कहना मेरा इतना है कहना,
जाने वाले ओ जाने वाले
सांवरे से कहना हमें भी बुला ले,
जाने वाले .............
हमने काटी है रतिया जाग जाग कर
लिखी सौ सौ चिट्ठियां हमने सांवरे के नाम पर
एक अरु चिट्ठी कर दे श्याम के हवाले
जाने वाले .............
याद आती है वो गलियां खाटू धाम की
वो चेहरा नूरानी उसका गूँज उसके नाम की
याद करते हैं उसे दिल से दिलवाले
जाने वाले .............
कहना राज को बुला ले अपने पास में
नाम मेरा भी लिख ले अपने ही दास में
मेरा भी प्रणाम कहना जब तू विदा ले
जाने वाले ............
जाने वाले ओ जाने वाले
सांवरे से कहना हमें भी बुला ले,
जाने वाले .............
हमने काटी है रतिया जाग जाग कर
लिखी सौ सौ चिट्ठियां हमने सांवरे के नाम पर
एक अरु चिट्ठी कर दे श्याम के हवाले
जाने वाले .............
याद आती है वो गलियां खाटू धाम की
वो चेहरा नूरानी उसका गूँज उसके नाम की
याद करते हैं उसे दिल से दिलवाले
जाने वाले .............
कहना राज को बुला ले अपने पास में
नाम मेरा भी लिख ले अपने ही दास में
मेरा भी प्रणाम कहना जब तू विदा ले
जाने वाले ............
जाके उनसे ये कहना मेरा इतना है कहना,
जाने वाले ओ जाने वाले
सांवरे से कहना हमें भी बुला ले
जाने वाले .............
जाने वाले - सांवरे से कहना हमें भी बुला ले | Fagun Bhajan | Khatu Jane Walo Ka Bhajan - Raj Pareek
Song: Jaane Waale
Singer & Writer : Raj Pareek
Music : Dipankar Saha
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Singer & Writer : Raj Pareek
Music : Dipankar Saha
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आई हूँ लिरिक्स Teri Murali Ki Dhun Sunane Lyrics
- चलूंगी तेरे संग रसिया लिरिक्स Chalungi Tere Sang Rasiya Bhajan Lyrics
- सांवरिया का रंग जिसपे चढ़ जाता है लिरिक्स Sanwariya Ka Rang Jispe Bhajan Lyrics
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |