सांवरे से मुलाकात है मुझको रोको ना

सांवरे से मुलाकात है मुझको रोको ना

सांवरे से मुलाकात है
मुझको रोको ना मेरा यार है

सबने भुला दिया सबने रुला दिया
देखो मेरे श्याम तेरे दर पे आ गया
किसको मैं कहूं कैसी दिल्लगी
जबसे देखा तुझको मैं तेरा हो गया,
सांवरे अब तो है कहाँ
तेरे दर्शन को है निगाह
सांवरे से मुलाकात है
मुझको रोको ना मेरा यार है

श्याम ने बुला लिया रींगस आ गया
अब तो देखो बाबा खाटू में आ गया
अब तो आजाओ दर्शन दे जाओ
अब तो देखो बाबा चौखट पे आ गया
 प्यार में तेरे मैं हुआ
खाटू वाले तू कहाँ
मैंने छोड़ा है सारा जहाँ
अब तो आजा अब तो आजा
सांवरे से मुलाकात है
मुझको रोको ना मेरा यार है


सांवरे से मुलाकात है
मुझको रोको ना मेरा यार है


Sanwre Se Mulakat | सांवरे से मुलाकात | Shyam Bhajan | Praveen Kumar | Baba Shyam Bhakti Bhajan


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post