मैया बैठी रही हो मंदिर में मैं आऊंगी भजन

मैया बैठी रही हो मंदिर में मैं आऊंगी जरूर भजन


Latest Bhajan Lyrics

मैया बैठी रही हो मंदिर में,
मैं आऊंगी जरूर,
आऊंगी जरूर दर्शन,
पाऊंगी जरूर।

काहे की तेरी डाल डलैया,
काहे के तेरे फूल,
काहे की तेरी दुर्गे मैया,
काहे का त्रिशूल।

हरे बांस की डाल डलैया,
गेंदा गुलाब के फूल,
पत्थर की मेरी दुर्गे मैया,
लोहे का त्रिशूल।

टूट गई तेरी डाल डलैया,
बिखर गए तेरे फूल,
रूठ गई तेरी दुर्गे मैया,
टूट गया त्रिशूल।

जोड़ लई मैंने डाल डलैया,
बिन लिए मैंने फूल,
मना ली मैंने दुर्गे मैया,
हाथ दिया त्रिशूल।

लाल लाल मैं चूनर गहने,
पहनाये खूब,
हाथों चूड़ियां पैर पायलिया,
सजा दी भरपूर।

दर्शन कर में घर को आई,
हाथ में लाई फुल,
खाली झोली भर गई मेरी,
गोद खिलाए पुत।

मैया बैठी रही हो मंदिर में,
मैं आऊंगी जरूर,
आऊंगी जरूर दर्शन,
पाऊंगी जरूर।


NAVRATRI SPECIAL।। MAIYA BETHI RAHIYO MANDIR ME MAI AAUNGI JARUR


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post