शिव का नाम है निर्मल पावन हृदय अमृत लाये
शिव का नाम है निर्मल पावन,
हृदय अमृत लाये,
केहन गुफा में बैठ महेश,
सारी श्रष्टि चलाये,
शिव का नाम है निर्मल पावन,
हृदय अमृत लाये।
पहन गले में सर्प की माला,
जटा से गंग बहाये,
इक हाथ में धर त्रिशूल,
दूजे से डमरू बजाये,
शिव का नाम है निर्मल पावन,
हृदय अमृत लाये।
वेश भयंकर भर अभयंकर,
भक्तों को हर्षाये,
देवो के भी महादेव है देव,
सभी गुण गाये,
शिव का नाम है निर्मल पावन,
हृदय अमृत लाये।
अवधर दानी भोले नाथ है,
सब पे दया बरसा,
जो शिव को पूजे तन मन से,
भव सागर तर जाये,
शिव का नाम है निर्मल पावन,
हृदय अमृत लाये,
शिव का नाम है निर्मल पावन,
हृदय अमृत लाये।
शिव का नाम है निर्मल पावन,
हृदय अमृत लाये,
केहन गुफा में बैठ महेश,
सारी श्रष्टि चलाये,
शिव का नाम है निर्मल पावन,
हृदय अमृत लाये।शिव का नाम है निर्मल पावन,
हृदय अमृत लाये,
केहन गुफा में बैठ महेश,
सारी श्रष्टि चलाये,
शिव का नाम है निर्मल पावन,
हृदय अमृत लाये।
शिव का नाम निर्मल पावन Shiv Ka Naam Nirmal Paavan I BRAJ SHARWARI I Shiv Bhajan I Full Audio Song
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)