घुंघराले तेरे बाल है प्यारे सूरत है प्यारी तेरे कजरारे नैनों ने मैं तो घायल कर डारी।
जब से हो प्यारे तेरे नैनो से मिले है नैन रातो को नींद न आवे दिल को पड़े न चैन
कोई कहे दीवानी मुझको कोई मतवाली तेरे कजरारे नैनों ने मैं तो घायल कर डारी।
जब से हो प्यारी तेरी बंसी की सुनी ये तान लुट लिया दिल मेरा मेरी तो चली गई जान अपने प्यार के रंग में तूने एसी रंग डाली तेरे कजरारे नैनों ने मैं तो घायल कर डारी।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
जब से हुई मैं तेरी दुनिया बेगानी लागे सची बस तेरी मेरी प्रेम कहानी लागे मेरी हसी उडावे प्यारे एह दुनिया सारी, तेरे कजरारे नैनों ने मैं तो घायल कर डारी।
तेरी मेरी प्रीत कान्हा जग मे है न्यारी न्यारी, तू है मेरा प्यारा प्यारा मैं हु तेरी प्यारी प्यारी प्रीत पुरानी पे बीजो मैं जाऊ बलहारी,
तेरे कजरारे नैनों ने मैं तो घायल कर डारी।
घुंघराले तेरे बाल है प्यारे सूरत है प्यारी तेरे कजरारे नैनों ने मैं तो घायल कर डारी।
Tere Kajrare Naino Ne Ghyala Kar Daali
Title:- Kajrare Nain Artist - Shiva & Shivam Music - Sonotek Studio Label - Shyam Bhajan Edit : Kapil Kumar Sonotek