भोले तेरी भक्ति का अपना ही
श्याम नाम रस पी ले मनवा लिरिक्स Shyam Nam Ras Pee Le Manava Lyrics
श्याम नाम रस पी ले मनवा लिरिक्स Shyam Nam Ras Pee Le Manava Lyrics, Krishna Bhajan
श्याम नाम रस पी ले मनवा,बून्द बून्द गुणकारी है,
कितने पी कर अमर हो गये,
इस रस के बलिहारी है,
श्याम नाम रस पी ले मनवा,
बून्द बून्द गुणकारी है।
ये अनमोल रसायन है,
जो पैसो से नहीं दीखता है,
दुनिया के बाजारों में ये,
ढूंढे से नहीं मिलता है,
प्रेम तराजू तोल के देता,
सांवरिया व्यपारी है,
कितने पी कर अमर हो गये,
इस रस के बलिहारी है,
श्याम नाम रस पी ले मनवा,
बून्द बून्द गुणकारी है।
श्याम सुधा का स्वाद निराला,
पीता किस्मत वाला है,
हो जाता पी कर मत वाला,
ये ऐसी मधुशाला है,
दिन दुनी रात चौगनी,
बढ़ती रहे खुमारी रे,
कितने पी कर अमर हो गये,
इस रस के बलिहारी है,
श्याम नाम रस पी ले मनवा,
बून्द बून्द गुणकारी है।
जिसने ये रस पान किया है,
चमका भाग्य सितारा है,
जी भर के पीया करो,
ये तो अमृत की धारा है ,
बिन्नू जो पीते है उनकी,
श्याम प्रभु से यारी है,
कितने पी कर अमर हो गये,
इस रस के बलिहारी है,
श्याम नाम रस पी ले मनवा,
बून्द बून्द गुणकारी है।
श्याम नाम रस पी ले मनवा,
बून्द बून्द गुणकारी है,
कितने पी कर अमर हो गये,
इस रस के बलिहारी है,
श्याम नाम रस पी ले मनवा,
बून्द बून्द गुणकारी है।