श्री रामलला की मंगलमय है आरती
श्री रामलला की मंगलमय है आरती
प्राणियों के जीवन को संवारतीं॥
श्री रामलला की मंगलमय है आरती।
प्राणियों के जीवन को संवारतीं॥
भक्तों के प्राण कौशल्या लाल
ये अवधपुरी के राजा, ये विष्णु के अवतारा
हरि यही हरिहर भी यही,
इन चरणों की आरती।
प्राणियों के जीवन को संवारतीं॥
श्री रामलला की मंगलमय है आरती।
प्राणियों के जीवन को संवारतीं॥
भूमि का भार हरने को राम,
साकेत धाम से आए,
हरि राम रूप में आए।
बजरंग बली के प्राण यही,
उस प्राणपुंज की आरती।
प्राणियों के जीवन को संवारतीं॥
श्री रामलला की मंगलमय है आरती।
प्राणियों के जीवन को संवारतीं॥
भारत का मान रखने को राम,
एक बार तो फिर से आओ,
फिर सत्य सनातन लाओ
हम सबका तो आधार यही,
उस परमपिता की आरती।
प्राणियों के जीवन को संवारतीं॥
श्री रामलला की मंगलमय है आरती।
प्राणियों के जीवन को संवारतीं॥
श्री रामलला की मंगलमय है आरती।
प्राणियों के जीवन को संवारतीं॥
भक्तों के प्राण कौशल्या लाल
ये अवधपुरी के राजा, ये विष्णु के अवतारा
हरि यही हरिहर भी यही,
इन चरणों की आरती।
प्राणियों के जीवन को संवारतीं॥
श्री रामलला की मंगलमय है आरती।
प्राणियों के जीवन को संवारतीं॥
भूमि का भार हरने को राम,
साकेत धाम से आए,
हरि राम रूप में आए।
बजरंग बली के प्राण यही,
उस प्राणपुंज की आरती।
प्राणियों के जीवन को संवारतीं॥
श्री रामलला की मंगलमय है आरती।
प्राणियों के जीवन को संवारतीं॥
भारत का मान रखने को राम,
एक बार तो फिर से आओ,
फिर सत्य सनातन लाओ
हम सबका तो आधार यही,
उस परमपिता की आरती।
प्राणियों के जीवन को संवारतीं॥
श्री रामलला की मंगलमय है आरती।
प्राणियों के जीवन को संवारतीं॥
Ram lala aarti | ram aarti | Pandit Manoj Nagar| aarti |
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

