छोटी सी ये अर्जी हम, करते हैं सरकार तेरे जन्म दिवस से पहले, तेरा खुल जाये दरबार, छोटी सी ये अर्जी हम, करते हैं सरकार तेरे जन्म दिवस से पहले, तेरा खुल जाये दरबार।
नियम ये हमारा बाबा,
टूट ना जाये, कार्तिक ग्यारस हम से, छुट ना जाये, बारह महीना करते, इस दिन का इन्तजार, तेरे जन्म दिवस से पहले, तेरा खुल जाये दरबार।
बड़ा ही जरुरी है, ये चाहू ना खोना, प्रकट हुआ था मेरा, संवारा सलोना, चारो और बधाई,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
बांटे है ये संसार, तेरे जन्म दिवस से पहले, तेरा खुल जाये दरबार।
अपने जन्म दिन पे ही, तोफा ये देगा, कार्तिक ग्यारस पे ही, ये दर खुलेगा, कहे सचिन ये सब से, ना करना तू इनकार, तेरे जन्म दिवस से पहले, तेरा खुल जाये दरबार।
छोटी सी ये अर्जी हम, करते हैं सरकार तेरे जन्म दिवस से पहले, तेरा खुल जाये दरबार, छोटी सी ये अर्जी हम, करते हैं सरकार तेरे जन्म दिवस से पहले, तेरा खुल जाये दरबार।
छोटी सी ये अर्जी हम, करते हैं सरकार तेरे जन्म दिवस से पहले, तेरा खुल जाये दरबार, छोटी सी ये अर्जी हम, करते हैं सरकार तेरे जन्म दिवस से पहले, तेरा खुल जाये दरबार।
कार्तिक एकादशी पर श्याम भक्तो के मन के भाव || खुल जाए तेरा द्वार || Anshul Bansal ||
Bhajan :- Khul Jaye Tera Dwar Singer :- Anshul Bansal Lyricist :- Sachin Tulsiyan Music :- Dipankar Saha Video :- Manoj Lamination & Printers