तेरी जोगनिया आई तेरे दरबार महाकाल

तेरी जोगनिया आई तेरे दरबार महाकाल

तेरी जोगनिया आई तेरे दरबार महाकाल,
तेरे ही नाम की शोहरत मुझे उज्जैन लाई,
तेरी जोगनियां आई तेरे दरबार महाकाल।

तेरी भक्ति से ही शक्ति मिलती है,
तेरे ही दर्शन से मुक्ति मिलती है,
बाबा तू ही जग में एक सहारा है,
तेरी कृपा से ही तो खुशियां मिलती है,
तुझको ही जाने तुझको ही माने महाकाल,
तेरे ही नाम की हिम्मत मुझे उज्जैन लाई,
तेरे ही नाम की ताकत मुझे उज्जैन लाई,
तेरी जोगनियां आई तेरे दरबार महाकाल।

हे शिव शम्भू तू ही सबका दानी है,
तू ही अन्तर्यामी सबका ज्ञानी है,
देव दनुज तेरी शरण में आते हैं,
हे महाकाल ये दुनिया तेरी दीवानी है,
तेरे दर आये भाग्य जगाने महाकाल,
तेरे ही नाम की हिम्मत मुझे उज्जैन लाई,
तेरे ही नाम की ताकत मुझे उज्जैन लाई,
तेरी जोगनियां आई तेरे दरबार महाकाल।
तेरी जोगनिया आई तेरे दरबार महाकाल,
तेरे ही नाम की शोहरत मुझे उज्जैन लाई,
तेरी जोगनियां आई तेरे दरबार महाकाल।



Mahakal Ki Joganiya | Shiv Bhajan 2022 | तेरी जोगनिया आई तेरे दरबार महाकाल | Pooja Golhani

Next Post Previous Post