होगा मिलन कब तुझसे, बाबा मुझको बतलाना, बार-बार मन कहता, मुझको है खाटू आना । मुश्किल हों गया दिल को, अब ग्यारस पे समझाना, बार बार मन कहता, मुझको है खाटू जाना ॥
ऎसा मुझे लगता, कोई हों बुलाता मुड़ मुड़ कें देखूँ कोई, नजर नहीं आता अब कोई कहता पागल और बोलें कोई दिवाना ।। बार बार मन कहता, मुझको है..
हाल मेरे दिल का बाबा, बोलो किसे बतायें, इसी हाल में तेरे प्रेमी, नजर सभी आयें अब ना देर लगाओ, चरणों में हमे बुलाना ।।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
बार बार मन कहता, मुझको है.....
कैसी है विपदा भारी, हमे यें बताओं, "सेवक" की विनती तुमसे, इसे अब मिटाओ लीलें पे चढ़कें आओ, और मोरछड़ी लहराना ॥ बार बार मन कहता, मुझको है.
होगा मिलन कब तुझसे, बाबा मुझको बतलाना, बार-बार मन कहता, मुझको है खाटू आना । मुश्किल हों गया दिल को, अब ग्यारस पे समझाना, बार बार मन कहता, मुझको है खाटू जाना ॥
Bhajan - Hoga Milan Kab Tumse Baba Mujhko Batlana Singer - Mayank Agarwal (8910239458) Lyricist - Vipin Agarwal (Sewak Music) Kirtan sthal - Baba Basukinath Darbaar Video - Ardaas Bhakti Live (Copyrights)
Hoga Milan Kab Tumse Baba |Mayank Agarwal| Shyam Baba Bhajan