तेरे चलाये से चले, नैया गरीब की , तूने बदल दी है मेरी, रेखा नसीब की, तेरे चलाये से चले, नैया गरीब की , तूने बदल दी है मेरी, रेखा नसीब की।
आया जो तेरे दर पे मैं, एहसान है तेरा, किस्मत बनाना भक्तो की, बस काम है तेरा, तेरे हाथो सौंप दी, हम ने ये ज़िंदगी, तेरे चलाये से चले, नैया गरीब की।
हंसता महकता घर मेरा, तुमने ही तो दिया है, औकात मेरी कुछ ना थी, हीरा बना दिया है,
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
चरणों में तेरे सिर मेरा, यु ही झुका नहीं, तेरे चलाये से चले, नैया गरीब की।
तेरी कृपा ना होती तो, कैसे मैं घर चलाता, तेरी दया बिना साई, बच्चो को क्या खिलता, मुझे आज भी फ़िक्र नहीं, कल भी फ़िक्र ना होगी, तेरे चलाये से चले, नैया गरीब की।
तेरे चलाये से चले, नैया गरीब की , तूने बदल दी है मेरी, रेखा नसीब की, तेरे चलाये से चले, नैया गरीब की , तूने बदल दी है मेरी, रेखा नसीब की।
तेरे चलाये से चले, नैया गरीब की , तूने बदल दी है मेरी, रेखा नसीब की, तेरे चलाये से चले, नैया गरीब की , तूने बदल दी है मेरी, रेखा नसीब की।
Song : Tere Chalaye Se Chale Naiya Garib Ki Singer : Upasana Mehta Music: Binny Narang (9991980610) Video: Shalini Sharma (7015960610) Label : Upasana Mehta Bhajan Producer: Bhakti Sadhna (9466651081) Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan