गुण गाले गुण गाले तू श्याम नाम गुण गा ले, यही नाम तेरी मन मूरत लाख चौरासी टाले।
प्रभु किरपा से तूने प्यारे इस नर तन को पाया, धन यौवन सुख द्वारा पा कर क्यों इतना इतराया, आनी जानी चीज है सारी क्यों न होश संभाले,
गुण गाले गुण गाले तू श्याम नाम गुण गा ले।
जग के साथी नहीं संगाती साथ न कोई जाए, यही मिले है तुम को सारे यही सभी रह जाये, कोई नहीं है जग में तेरे साथ निभाने वाले, गुण गाले गुण गाले तू श्याम नाम गुण गा ले।
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
एक आस विश्वाश तू करले प्रभु से कर ले यारी, साथ निभाए हर पल तेरा चक्र सुदर्शन धारी, सांवरे श्याम भजन से प्यारे जीवन मुक्ति पा ले, गुण गाले गुण गाले तू श्याम नाम गुण गा ले।
गुण गाले गुण गाले तू श्याम नाम गुण गा ले, यही नाम तेरी मन मूरत लाख चौरासी टाले।
तू श्याम नाम गुण गा ले || Rajni Rajasthani || Tu Shyam Naam Gun Ga Le || Skylark Infotainment