तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे Tumhari Sharan Mil Gayi Sanware

तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे लिरिक्स Tumhari Sharan Mil Gayi Sanware Lyrics, Krishna bhajan

तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी कसम जिन्दगी मिल गई,
हमें देखने वाला कोई न था,
तुम जो मिले बंदगी मिल गई,
तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी कसम जिन्दगी मिल गई।

बचाते ना तुम डूब जाते कन्हैया,
कैसे लगाते किनारे पे नैया,
हमें जिन्दगी से परेशान थे,
रोते लबो को हंसी मिल गई,
तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी कसम जिन्दगी मिल गई।

समझ के अकेला,
सताती है दुनिया,
सितम पे सितम हम पे,
ढाती ये दुनिया,
गनीमत है ये तुम मेरे साथ हो,
मुझे आप की दोस्ती मिल गई,
तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी कसम जिन्दगी मिल गई।

मुझे श्याम तुम पे भरोसा बहुत है,
तुमने हमें पाला पोसा बहुत है,
आँखों का मेरी उजाला हो तुम,
अन्धकार को रोशनी मिल गई,
तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी कसम जिन्दगी मिल गई।

मुझे सांवरे इतना काबिल बना दो,
प्रेम की ज्योति हृदय में बसा दो,
उंगली उठा के कोई ना कहे,
संजू के दिल में कमी मिल गई,
तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी कसम जिन्दगी मिल गई।

तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी कसम जिन्दगी मिल गई,
हमें देखने वाला कोई न था,
तुम जो मिले बंदगी मिल गई,
तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी कसम जिन्दगी मिल गई।
तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी कसम जिन्दगी मिल गई,
हमें देखने वाला कोई न था,
तुम जो मिले बंदगी मिल गई,
तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी कसम जिन्दगी मिल गई।




तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे तुम्हारी कसम जिंदगी मिल गई | Tumhari Sharan Mil Gayi Sanware|Shyam Bhajan

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरीपंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post