मेरा जनम सफल कर दो श्याम भजन
मेरा जनम सफल कर दो श्याम भजन
मेरे सर पे रख के हाथ,
मेरा जनम सफल कर दो,
तुम मालिक हो मेरे,
इतना तो करम कर दो।।
जग की इस माया में,
मैं उलझ गया ऐसा,
कुछ भी ना नज़र आता,
क्या भला है, क्या है बुरा,
मेरी नज़रों में बस कर,
रहमत की नज़र कर दो,
तुम मालिक हो मेरे,
इतना तो करम कर दो।।
हारे के हो साथी,
हारे को जिताते हो,
जो द्वार तेरे आता,
तुम गले लगाते हो,
मुझ पे भी दया करके,
चरणों में जगह दे दो,
तुम मालिक हो मेरे,
इतना तो करम कर दो।।
लाखों की किस्मत तो,
तेरे नाम से चमकी है,
मेरी भी प्रभु तुमसे,
इतनी ही अर्ज़ी है,
तेरे दास अनुज पर भी,
कृपा की मेहर कर दो,
तुम मालिक हो मेरे,
इतना तो करम कर दो।।
मेरे सर पे रख के हाथ,
मेरा जनम सफल कर दो,
तुम मालिक हो मेरे,
इतना तो करम कर दो।।
मेरा जनम सफल कर दो,
तुम मालिक हो मेरे,
इतना तो करम कर दो।।
जग की इस माया में,
मैं उलझ गया ऐसा,
कुछ भी ना नज़र आता,
क्या भला है, क्या है बुरा,
मेरी नज़रों में बस कर,
रहमत की नज़र कर दो,
तुम मालिक हो मेरे,
इतना तो करम कर दो।।
हारे के हो साथी,
हारे को जिताते हो,
जो द्वार तेरे आता,
तुम गले लगाते हो,
मुझ पे भी दया करके,
चरणों में जगह दे दो,
तुम मालिक हो मेरे,
इतना तो करम कर दो।।
लाखों की किस्मत तो,
तेरे नाम से चमकी है,
मेरी भी प्रभु तुमसे,
इतनी ही अर्ज़ी है,
तेरे दास अनुज पर भी,
कृपा की मेहर कर दो,
तुम मालिक हो मेरे,
इतना तो करम कर दो।।
मेरे सर पे रख के हाथ,
मेरा जनम सफल कर दो,
तुम मालिक हो मेरे,
इतना तो करम कर दो।।
Mera janam Safal kar do | मेरा जनम सफल कर दो | Khatu Shyam Bhajan | Anuj Barve Bhajan | Shyam bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
