आज हनुमान जयंती है लिरिक्स Aaj Hanuman Jayanti hai Lyrics

आज हनुमान जयंती है लिरिक्स Aaj Hanuman Jayanti hai Lyrics

 
आज हनुमान जयंती है लिरिक्स Aaj Hanuman Jayanti hai Lyrics

आज हनुमान जयंती है,
आज हनुमान जयंती है,
महक रहा दरबार,
आज श्रृंगार बसंती है,
आज हनुमान जयंती है।

जन्मदिन बाला जी का,
चलो खुशियां मनायें,
आज स्वागत में इनके,
अपनी पलकें बिछायें,
प्रेम से भजन सुनायें,
झूम लें नाचे गायें,
जो भी बाबा को भाये,
आज वही भोग लगायें,
आज के दिन भगतों की,
बिगड़ी किस्मत बनती है,
आज हनुमान जयंती है।

आज हनुमान जयंती है,
आज हनुमान जयंती है,
महक रहा दरबार,
आज श्रृंगार बसंती है,
आज हनुमान जयंती है।

राम का सेवक प्यारा,
माता सीता का दुलारा,
गूंजता है हर घर में,
इनका ही जय जयकार,
जो भी है जग से हारा,
ये है उनका रखवारा,
अपनी जीवन नैया का,
यही है खेवनहारा,
इनके दर पर ही तो,
सारी विपदा टलती है,
आज हनुमान जयंती है।

आज हनुमान जयंती है,
आज हनुमान जयंती है,
महक रहा दरबार,
आज श्रृंगार बसंती है,
आज हनुमान जयंती है।
 

Hanman Jayanti New Bhajan || Aaj Hanuman Jayanti Hai || Anil Sharma || Gayatri Bhakti


Singer :- Anil Sharma.
Lyrics :- Anil Sharma.
Mixed :- Droilaz.
Production :- Gayatri Bhakti.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url