तेरे सिर पे बिंदिया चमके तेरा पिंडी रूप
तेरे सिर पे बिंदिया चमके तेरा पिंडी रूप
तेरे सिर पे बिंदिया चमके,
तेरा पिंडी रूप माँ दमके,
घाघरा घेरदार है,
चुनरिया ओढ़के बैठी मैया,
हो रही जय-जयकार है।
लाल-गुलाब गजरा प्यारा,
सोहना-सोहना लागे,
चाँद-सितारे सारे चिप गए,
मैया तेरे आगे।
तेरे मोटे-मोटे नैना,
इन नैनों का क्या कहना,
घाघरा घेरदार है...
नाक में हीरे की नथनी है,
कान में कुंदन प्यारे,
नौ लाख गलहार विराजे,
हाय रे, हम दिल हारे।
तेरे हाथ में चूड़ियाँ खनके,
और पाँव में पायल झनके,
घाघरा घेरदार है...
घाट महासर वाली का है,
द्वार बड़ा प्यारा,
श्याम ने अपना तन-मन,
सब कुछ मैया जी से वारा।
जब से तेरी शरण में आया,
सारे जग को मैंने भुलाया,
घाघरा घेरदार है...
तेरा पिंडी रूप माँ दमके,
घाघरा घेरदार है,
चुनरिया ओढ़के बैठी मैया,
हो रही जय-जयकार है।
लाल-गुलाब गजरा प्यारा,
सोहना-सोहना लागे,
चाँद-सितारे सारे चिप गए,
मैया तेरे आगे।
तेरे मोटे-मोटे नैना,
इन नैनों का क्या कहना,
घाघरा घेरदार है...
नाक में हीरे की नथनी है,
कान में कुंदन प्यारे,
नौ लाख गलहार विराजे,
हाय रे, हम दिल हारे।
तेरे हाथ में चूड़ियाँ खनके,
और पाँव में पायल झनके,
घाघरा घेरदार है...
घाट महासर वाली का है,
द्वार बड़ा प्यारा,
श्याम ने अपना तन-मन,
सब कुछ मैया जी से वारा।
जब से तेरी शरण में आया,
सारे जग को मैंने भुलाया,
घाघरा घेरदार है...
दादी के चरणों में आसूँ Dadi ke charno me aasu !! Rani Sati Dadi Bhajan !! Ujjwal Khakoliya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Sci Bhajan Tere Sar Pe Bindiya Chamke By Shyam Agarwal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Sci Bhajan Tere Sar Pe Bindiya Chamke By Shyam Agarwal
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
