आ जाओ मेरे श्याम धनी आया होली का त्यौहार लिरिक्स Aaya Holi Ka Tyonhar Lyrics, Aa Jao Mere Shyam Dhani Aaya Holi Ka Tyonhar
फागुन का त्योहार है आया,
भक्तों ने दरबार सजाया,
फूलों से श्रृंगार कराया,
फूलों से श्रृंगार कराया,
कर दो तुम उद्धार,
आ जाओ मेरे श्याम धनी,
आया होली का त्यौहार,
होली का त्योहार है,
आया रंगो का त्यौहार।
बाजे ताल मृदंग नगाड़ा,
झूमे खाटू धाम भी सारा,
साथी संगी साथ है आये,
रल मिल तेरे भजन है गाये,
हो रही फूलों की वर्षा भी,
हो रही फूलों की वर्षा भी,
खाटू के दरबार,
आ जाओ मेरे श्याम धनी,
आया होली का त्यौहार,
होली का त्योहार है,
आया रंगो का त्यौहार।
संग परिवार तेरे दर आये,
इत्र पुष्प गुलाल चढ़ाये,
मेवे चूरमे का भोग लगाये,
तेरे ही जयकार लगाये,
झोली भर खुशियां ले जाये,
झोली भर खुशियां ले जाये,
जो आए तेरे द्वार,
आ जाओ मेरे श्याम धनी,
आया होली का त्यौहार,
होली का त्योहार है,
आया रंगो का त्यौहार।
दूर दूर से भक्त है आये,
ध्वजा निशान भी संग है लाये,
लाडला यही है आस लगाये,
दर्शन अबकी बार हो जाये,
दीद को अखियां तरसी जाये,
दीद को अखियां तरसी जाये,
श्याम धनी खोलो द्वार,
आ जाओ मेरे श्याम धनी,
आया होली का त्यौहार,
होली का त्योहार है,
आया रंगो का त्यौहार।
फागुन का त्योहार है आया,
भक्तों ने दरबार सजाया,
फूलों से श्रृंगार कराया,
फूलों से श्रृंगार कराया,
कर दो तुम उद्धार,
आ जाओ मेरे श्याम धनी,
आया होली का त्यौहार,
होली का त्योहार है,
आया रंगो का त्यौहार।
भक्तों ने दरबार सजाया,
फूलों से श्रृंगार कराया,
फूलों से श्रृंगार कराया,
कर दो तुम उद्धार,
आ जाओ मेरे श्याम धनी,
आया होली का त्यौहार,
होली का त्योहार है,
आया रंगो का त्यौहार।
बाजे ताल मृदंग नगाड़ा,
झूमे खाटू धाम भी सारा,
साथी संगी साथ है आये,
रल मिल तेरे भजन है गाये,
हो रही फूलों की वर्षा भी,
हो रही फूलों की वर्षा भी,
खाटू के दरबार,
आ जाओ मेरे श्याम धनी,
आया होली का त्यौहार,
होली का त्योहार है,
आया रंगो का त्यौहार।
संग परिवार तेरे दर आये,
इत्र पुष्प गुलाल चढ़ाये,
मेवे चूरमे का भोग लगाये,
तेरे ही जयकार लगाये,
झोली भर खुशियां ले जाये,
झोली भर खुशियां ले जाये,
जो आए तेरे द्वार,
आ जाओ मेरे श्याम धनी,
आया होली का त्यौहार,
होली का त्योहार है,
आया रंगो का त्यौहार।
दूर दूर से भक्त है आये,
ध्वजा निशान भी संग है लाये,
लाडला यही है आस लगाये,
दर्शन अबकी बार हो जाये,
दीद को अखियां तरसी जाये,
दीद को अखियां तरसी जाये,
श्याम धनी खोलो द्वार,
आ जाओ मेरे श्याम धनी,
आया होली का त्यौहार,
होली का त्योहार है,
आया रंगो का त्यौहार।
फागुन का त्योहार है आया,
भक्तों ने दरबार सजाया,
फूलों से श्रृंगार कराया,
फूलों से श्रृंगार कराया,
कर दो तुम उद्धार,
आ जाओ मेरे श्याम धनी,
आया होली का त्यौहार,
होली का त्योहार है,
आया रंगो का त्यौहार।
आ जाओ मेरे श्याम धनी,
आया होली का त्यौहार,
होली का त्योहार है,
आया रंगो का त्यौहार।
Aa jao Mere Shyam Dhani | आ जाओ मेरे श्याम धनि आया होली का त्योहार | Khatu Shyam Holi Bhajan 2023
Bhajan - Aa jao Mere Shyam Dhani
Singer- K Kabir
Music- Raj Mahajan
Lyrics- Parkash Ladla
Video Editor - Mantu Kumar
Record Label - Moxx Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं