लठ बरसेंगे बरसेगा रंग रसिया होरी में
लठ होरी बरसाना रसिया,
लठ बरसेगी बरसेगा रंग,
रसिया होरी में,
तेरा बिगड़ जायेगा रूप रंग,
रसिया होरी में।
आमने सामने होगी होरी,
नहीं चलेगी चोरा चोरी,
रंग रंगो का होगा जंग,
रसिया होरी।
होरी का घमासान मचेगा,
सूखा न कोई आज बचेगा,
होगा होरी में हुड़दंग,
रसिया होरी।
लगते लठकी चोट करारी,
उतर जाएगी मस्ती सारी,
तेरी उतर जायेगी भंग,
रसिया होरी।
रसिया नार बनायेंगे तोहे,
दे दे ताल नचायेंगे तोहे,
तज लोक लाज की संग,
रसिया होरी।
रंग रंगीली मधुप यह होरी,
याद रहेगी यह लठ होरी,
याद रहेंगे होरी के रंग,
रसिया होरी।
Holi 2020 Top Bhajan || लट्ठ बरसेंगे बरसेगा रंग रसिया होरी में || बाबा श्री चित्र-विचित्र जी महाराज
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं