रूठ गई है किस्मत,
ये मेरी रूठा जग सारा,
अब तू ही सहारा,
भोले तू ही सहारा।
कालों के काल महाकाल,
तेरा घर तो है कैलाश,
तेरे दर पर आया हूं मैं,
कुछ भी नहीं है मेरे पास,
अपना दुख मैं कितना सुनाऊं,
किस्मत ने हैं मारा
अब तू ही सहारा,
भोले तू ही सहारा।
चढ़ता है तुझको भांग धतूरा,
मिश्री मलाई ना भाता है,
तेरी जटा से निकली गंगा,
गंगाधर कहलाता है,
तेरे नाम से दुख हट जाता,
दे दे साथ हमारा,
अब तू ही सहारा,
भोले तू ही सहारा।
मैं हूं तेरा बाल पुजारी,
तुम मेरे तू स्वामी हो,
गलती माफ करना,
मैं तो एक कल गामी हूं,
अब मान भी जाओ,
मेरे भगवन,
कर दो वारा न्यारा,
अब तू ही सहारा,
भोले तू ही सहारा।
रूठ गई है किस्मत,
ये मेरी रूठा जग सारा,
अब तू ही सहारा,
भोले तू ही सहारा।
ये मेरी रूठा जग सारा,
अब तू ही सहारा,
भोले तू ही सहारा।
कालों के काल महाकाल,
तेरा घर तो है कैलाश,
तेरे दर पर आया हूं मैं,
कुछ भी नहीं है मेरे पास,
अपना दुख मैं कितना सुनाऊं,
किस्मत ने हैं मारा
अब तू ही सहारा,
भोले तू ही सहारा।
चढ़ता है तुझको भांग धतूरा,
मिश्री मलाई ना भाता है,
तेरी जटा से निकली गंगा,
गंगाधर कहलाता है,
तेरे नाम से दुख हट जाता,
दे दे साथ हमारा,
अब तू ही सहारा,
भोले तू ही सहारा।
मैं हूं तेरा बाल पुजारी,
तुम मेरे तू स्वामी हो,
गलती माफ करना,
मैं तो एक कल गामी हूं,
अब मान भी जाओ,
मेरे भगवन,
कर दो वारा न्यारा,
अब तू ही सहारा,
भोले तू ही सहारा।
रूठ गई है किस्मत,
ये मेरी रूठा जग सारा,
अब तू ही सहारा,
भोले तू ही सहारा।
Ab Tu hi Sahara Bhole - सोमवार भक्ति भजन - Shiv Shankar Songs
Welcome to our YouTube channel - "Shiv Shankar Songs". Faith and devotion are part of our common humanity. We give a space where you can listen to beautiful spiritual Songs, Aartis, Bhajans, and Chants of Shiv Shankar . If you chant the mantras daily, you will overcome all the hurdles. Lord Shiva also grants your wishes. It also helps in getting rid of stress, sadness, and diseases. The mantra purifies your mind, soul, and body.
Song - Ab Tu hi Sahara Bhole
SINGER - PRASHANT RAJ
LYRICS - KEWAL KISHOR BABA
MUSIC - RAHUL BHARTI
SINGER - PRASHANT RAJ
LYRICS - KEWAL KISHOR BABA
MUSIC - RAHUL BHARTI