जो तुम नहीं दोगे तो फिर कौन देगा श्याम
जो तुम नहीं दोगे,
फिर कौन देगा श्याम,
तेरे ही देने से,
बनता है मेरा काम,
जो तुम नहीं दोगे,
फिर कौन देगा श्याम।
मेरे दिल की कान्हा,
हर बात समझते हो,
तुम इस घर के सब,
हालात समझते हो,
तुझसे ही राहत है,
तुझसे ही आराम,
जो तुम नहीं दोगे,
फिर कौन देगा श्याम।
हम जैसे गरीबों की,
रोटी है तू कान्हा,
ये हमने है जाना,
बस तुमने है जाना,
मैं कैसे खाता हूं,
दुनिया है ये अनजान,
जो तुम नहीं दोगे,
फिर कौन देगा श्याम।
कहता है पवन तुझसे,
हर चीज तेरी है,
बस बची ख़ुशी बाबा,
ये लाज मेरी है,
ये बीसो भी तुझको,
ये हर दम रखना ध्यान,
जो तुम नहीं दोगे,
फिर कौन देगा श्याम।
जो तुम नहीं दोगे,
फिर कौन देगा श्याम,
तेरे ही देने से,
बनता है मेरा काम,
जो तुम नहीं दोगे,
फिर कौन देगा श्याम। जो तुम नहीं दोगे,
फिर कौन देगा श्याम,
तेरे ही देने से,
बनता है मेरा काम,
जो तुम नहीं दोगे,
फिर कौन देगा श्याम।
जो तुम नहीं दोगे तो फिर कौन देगा श्याम | Jo Tum Nahi Doge | Bhakti Sadhna Official | Shyam Bhajan
Song : Jo Tum Nahi Doge To Kon Dega Shyam
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Pawan Ji
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं