चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी,
मैया की नगरी,
भक्तों मैया की नगरी,
चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी,
मैया की नगरी,
भक्तों मैया की नगरी।
जब जम्मू आयेगा,
तो मन घबरायेगा,
जब कटरा आयेगा,
तो मन ललचायेगा,
वही से ले लेंगे,
मैया की चुनरी,
चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी।
जो बाण गंगा है,
वहां पानी ठंडा है,
वही पे नहायेंगे,
वही पे धोयेंगे,
वही पे धोयेंगे,
पापों की गठरी,
चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी।
जो अर्ध कुँवारी है,
वो गुफा जी प्यारी है,
जो गुफा में जाओगे,
तो मन घबरायेगा,
जयकारा बोलेंगे,
मैया की नगरी,
चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी।
जब भवन में जाओगे,
वहां मैया बैठी है,
जब दर्शन पाओगे,
तो खुश हो जाओगे,
खाली झोली भरेगी,
मैया की नगरी,
चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी।
जो भैरव बाबा है,
वो अंतिम यात्रा है,
जब दर्शन कर लोगे,
पूरा फल पाओगे,
आशा पूरी होगी,
मैया की नगरी,
चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी।
चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी,
मैया की नगरी,
भक्तों मैया की नगरी,
चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी,
मैया की नगरी,
भक्तों मैया की नगरी।
मैया की नगरी,
मैया की नगरी,
भक्तों मैया की नगरी,
चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी,
मैया की नगरी,
भक्तों मैया की नगरी।
जब जम्मू आयेगा,
तो मन घबरायेगा,
जब कटरा आयेगा,
तो मन ललचायेगा,
वही से ले लेंगे,
मैया की चुनरी,
चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी।
जो बाण गंगा है,
वहां पानी ठंडा है,
वही पे नहायेंगे,
वही पे धोयेंगे,
वही पे धोयेंगे,
पापों की गठरी,
चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी।
जो अर्ध कुँवारी है,
वो गुफा जी प्यारी है,
जो गुफा में जाओगे,
तो मन घबरायेगा,
जयकारा बोलेंगे,
मैया की नगरी,
चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी।
जब भवन में जाओगे,
वहां मैया बैठी है,
जब दर्शन पाओगे,
तो खुश हो जाओगे,
खाली झोली भरेगी,
मैया की नगरी,
चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी।
जो भैरव बाबा है,
वो अंतिम यात्रा है,
जब दर्शन कर लोगे,
पूरा फल पाओगे,
आशा पूरी होगी,
मैया की नगरी,
चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी।
चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी,
मैया की नगरी,
भक्तों मैया की नगरी,
चलो रे भक्तों,
मैया की नगरी,
मैया की नगरी,
भक्तों मैया की नगरी।
नवरात्रि भजन | चलो रे भक्तों मैया की नगरी | Mata Bhajan | Navratri Bhajan | Simran Rathore
Title ▸Chalo Re Bhagton Maiya Ki Nagri
Artist ▸Shalu
Singer ▸Simran Rathore
Music ▸Kuldeep Mali Aala
Lyrics & Composer ▸Traditional
Editing ▸Utsav Sehgal
Cameraman ▸Gulshan Bawa
Label ▸Geet Mithas
Artist ▸Shalu
Singer ▸Simran Rathore
Music ▸Kuldeep Mali Aala
Lyrics & Composer ▸Traditional
Editing ▸Utsav Sehgal
Cameraman ▸Gulshan Bawa
Label ▸Geet Mithas
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |