दर्द किसको सुनाऊं कन्हैया,
कोई हमदर्द तुम सा,
नहीं है नहीं है कोई हमदर्द,
तुम सा नहीं है।
दुनिया वाले नमक ही छिड़कते,
कोई मरहम लगाता नहीं है,
नहीं है कोई मरहम लगाता नहीं,
दर्द किसको सुनाऊं कन्हैया,
कोई हमदर्द तुम सा,
नहीं है नहीं है कोई हमदर्द,
तुम सा नहीं है।
किसको बैरी कहूं,
किसको अपना,
झूठे नाते सारे,
हैं सपना अब तो,
कहने में आती शर्म है,
रिश्ते नाते ये सारे भरम है,
भरम है,
दर्द किसको सुनाऊं कन्हैया,
कोई हमदर्द तुम सा,
नहीं है नहीं है कोई हमदर्द,
तुम सा नहीं है।
ठोकरो पे ठोकर है खाया,
जब भी दिल दूसरों से लगाया,
हर कदम पर है,
सब ने गिराया,
सबने स्वार्थ का रिश्ता निभाया,
निभाया सबने स्वार्थ,
का रिश्ता निभाया,
दर्द किसको सुनाऊं कन्हैया,
कोई हमदर्द तुमसा नही है,
कोई हमदर्द तुम सा,
नहीं है नहीं है कोई हमदर्द,
तुम सा नहीं है।
दर्द किसको सुनाऊं कन्हैया,
कोई हमदर्द तुम सा,
नहीं है नहीं है कोई हमदर्द,
तुम सा नहीं है।
कोई हमदर्द तुम सा,
नहीं है नहीं है कोई हमदर्द,
तुम सा नहीं है।
दुनिया वाले नमक ही छिड़कते,
कोई मरहम लगाता नहीं है,
नहीं है कोई मरहम लगाता नहीं,
दर्द किसको सुनाऊं कन्हैया,
कोई हमदर्द तुम सा,
नहीं है नहीं है कोई हमदर्द,
तुम सा नहीं है।
किसको बैरी कहूं,
किसको अपना,
झूठे नाते सारे,
हैं सपना अब तो,
कहने में आती शर्म है,
रिश्ते नाते ये सारे भरम है,
भरम है,
दर्द किसको सुनाऊं कन्हैया,
कोई हमदर्द तुम सा,
नहीं है नहीं है कोई हमदर्द,
तुम सा नहीं है।
ठोकरो पे ठोकर है खाया,
जब भी दिल दूसरों से लगाया,
हर कदम पर है,
सब ने गिराया,
सबने स्वार्थ का रिश्ता निभाया,
निभाया सबने स्वार्थ,
का रिश्ता निभाया,
दर्द किसको सुनाऊं कन्हैया,
कोई हमदर्द तुमसा नही है,
कोई हमदर्द तुम सा,
नहीं है नहीं है कोई हमदर्द,
तुम सा नहीं है।
दर्द किसको सुनाऊं कन्हैया,
कोई हमदर्द तुम सा,
नहीं है नहीं है कोई हमदर्द,
तुम सा नहीं है।
दर्द किसको सुनाऊं कन्हैया,
कोई हमदर्द तुम सा,
नहीं है नहीं है कोई हमदर्द,
तुम सा नहीं है।
||ऐसा भजन सुनाया कान्हा को दर्दे दिल||दर्द किसको सुनाऊँ कन्हैया हमदर्द तुमसा||कृष्ण भजन#neetubhajan
veena, shashi, geeta varma,
anjala & groups
music- geeta varma
Editing -Neetu Sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं