बाबा धीरे धीरे बहे मेरी आंख से पानी

बाबा धीरे धीरे बहे मेरी आंख से पानी

बाबा धीरे धीरे,
बहे मेरी आंख से पानी,
कहता है तुमसे बाबा,
कहता है तुमसे,
कहता है तुमसे बाबा,
मेरी हर कहानी,
बाबा धीरे धीरे,
बहे मेरी आंख से पानी।।

कांपते होठों से कुछ,
कहा नहीं जाए रे,
दर्द बड़ा है अब तो,
सहा नहीं जाए रे,
कोई ना समझे बाबा,
कोई ना समझे,
कोई ना समझे बाबा,
मेरी परेशानी,
बाबा धीरे धीरे,
बहे मेरी आंख से पानी।।

कोई भी ना साथी मेरा,
कोई ना सहारा है,
डूब गया है मेरी,
किस्मत का तारा है,
बोझ सी लगती मुझको,
बोझ सी लगती,
बोझ सी लगती मुझको,
मेरी जिंदगानी,
बाबा धीरे धीरे,
बहे मेरी आंख से पानी।।

लागी लगन है तेरी,
तुमसे ही आस है,
तू ही सुनेगा मेरी,
सच्चा विश्वास है,
माफ करेगा तू ही,
माफ करेगा,
माफ करेगा तू ही,
मेरी हर नादानी,
बाबा धीरे धीरे,
बहे मेरी आंख से पानी।।

रस्ता ना सूझे कोई,
छाया अंधकार है,
मेरे लिए बंद हुए,
सोनू सारे द्वार हैं,
हारे हुए की बाबा,
हारे हुए की,
हारे हुए की बाबा,
यही है निशानी,
बाबा धीरे धीरे,
बहे मेरी आंख से पानी।।

बाबा धीरे धीरे,
बहे मेरी आंख से पानी,
कहता है तुमसे बाबा,
कहता है तुमसे,
कहता है तुमसे बाबा,
मेरी हर कहानी,
बाबा धीरे धीरे,
बहे मेरी आंख से पानी।।


Baba Dhire Dhire Bahe Meri Aankh Se Pani । स्वर - नवीन जोशी । एकादशी स्पेशल । श्री जीवन भक्ति

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post