गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा

गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा

 
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा Garibo Ko Gale Se Lagana Lyrics

गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा।

टीका पहनाना मेरे बस में नही है,
बिंदिया लगा के सजाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा।

झुमके पहनाना मेरे बस में नही है,
नथनी पहना के सजाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा।

हरवा पहनाना मेरे बस में नही है,
माला से तुमको रिझाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा।

कंगन पहनाना मेरे बस में नही है,
मेंहदी लगाकर सजाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा।

तगड़ी पहनाना मेरे बस में नही है,
गुच्छा पहना के सजाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा।

पायल पहनाना मेरे बस में नही है,
महावर लगाकर सजाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा।

लहंगा पहनाना मेरे बस में नही है,
चुनरी उढाके सजाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा।

मेवा मिष्ठान मेरे बस में नही है,
हलवे का भोग लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा।

गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाये मैया आना पड़ेगा।
 

नवरात्रि भजन | गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा | Mata Bhajan | Sheela Kalson


■ Title ▹Garibo Ko Gale Se Lagana Padega Tumko Bulaye Maiya Aana Padega
■ Artist ▹Pallavi
■ Singer ▹Sheela Kalson
■ Music ▹ Pardeep Panchal
■ Lyrics & Composer ▹ Traditional
■ Editing ▹Max Ranga
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post