गोटेदार मंगाई रे मेरी माँ की चुनरिया लिरिक्स Gotedar Mangai Lyrics

गोटेदार मंगाई रे मेरी माँ की चुनरिया लिरिक्स Gotedar Mangai Lyrics, Gotedar mangai Re Maa Ki Chunariya

माँ की चुनरिया,
माँ की चुनरिया,
लाल चुनरिया,
लाल चुनरिया,
रातों रात मंगाई रे,
मेरी माँ की चुनरिया,
गोटेदार मंगाई रे,
मेरी माँ की चुनरिया।

एक चुनरी,
श्री राम ने मंगाई,
श्री राम ने मंगाई,
श्री राम ने मंगाई,
सीता मैया,
ओढ़ के आई रे,
मेरी माँ की चुनरिया,
रातों रात मंगाई,
मेरी माँ की चुनरिया।

ये चुनरी,
भोले बाबा ने मंगाई,
भोले बाबा ने मंगाई,
भोले बाबा ने मंगाई,
गौरा मैया ओढ़ के आई रे,
मेरी माँ की चुनरिया,
रातों रात मंगाई रे,
मेरी माँ की चुनरिया।

ये चुनरी,
मेरे कान्हा ने मंगाई,
कान्हा ने मंगाई,
मेरे कान्हा ने मंगाई,
राधा रानी ओढ़ के आई रे,
मेरी माँ की चुनरिया,
रातों रात मंगाई रे,
मेरी माँ की चुनरिया।

ये चुनरी,
मेरे विष्णु ने मंगाई,
विष्णु ने मंगाई,
मेरे विष्णु ने मंगाई,
लक्ष्मी ओढ़ के आई रे,
मेरी माँ की चुनरिया,
रातों रात मंगाई रे,
मेरी माँ की चुनरिया।

माँ की चुनरिया,
माँ की चुनरिया,
लाल चुनरिया,
लाल चुनरिया,
रातों रात मंगाई रे,
मेरी माँ की चुनरिया,
गोटेदार मंगाई रे,
मेरी माँ की चुनरिया।
 

नवरात्रि भजन | गोटेदार मंगाई रे मैंने माँ की चुनरिया | Mata Bhajan | Navratri Bhajan | Komal Gouri

Title ▹Gotedar Mangai Re Meri Maa Ki Chunariya
Artist ▹Kajal
Singer ▹Komal Gouri
Music ▹ Pardeep Panchal
Lyrics & Composer ▹ Traditional
Editing ▹Max Ranga
Cameraman ▹Gulshan Bawa

+

एक टिप्पणी भेजें