हनुमत मोरी अर्ज सुनाओ राम लला को
हनुमत मोरी अर्ज सुनाओ,
हनुमत मोरी अर्ज सुनाओ,
राम लला को,
राम को बोलो जय श्री राम,
सीता को प्रणाम,
लछमन को बोलो रामराम,
कहिये मोरो नाम,
मन तरस राम दरसन,
बोलो राम लला को।
सुरसा से प्राण बचाकर,
लांघ गए थे सागर,
सीता जी को ढूंढ लिया,
लंका में जाकर,
राममुद्रिका सिय को दी,
वाटिका आकर
उजारी सारी वाटिका,
सारे फल खाकर,
जब राम काज इतने किये हो,
तो बोलो रामलला को,
हनुमत मोरी अर्ज सुनाओ,
राम लला को।
अक्षय कुमार को मारकर,
मचा दी हाहाकार,
लका सारी जला के,
असुरो का कर दिया संहार,
सीना अपना चीर के,
दिखाया राम को प्यार,
आप राम के परम् सेवक,
शिव हो अवतार,
मैं भारी संकट में उलझो हूं,
बोलो राम लला को,
हनुमत मोरी अर्ज सुनाओ,
राम लला को।
हनुमत मोरी अर्ज सुनाओ,
हनुमत मोरी अर्ज सुनाओ,
राम लला को,
राम को बोलो जय श्री राम,
सीता को प्रणाम,
लछमन को बोलो रामराम,
कहिये मोरो नाम,
मन तरस राम दरसन,
बोलो राम लला को।
हनुमत मोरी अर्ज सुनाओ,
राम लला को,
राम को बोलो जय श्री राम,
सीता को प्रणाम,
लछमन को बोलो रामराम,
कहिये मोरो नाम,
मन तरस राम दरसन,
बोलो राम लला को।
सुरसा से प्राण बचाकर,
लांघ गए थे सागर,
सीता जी को ढूंढ लिया,
लंका में जाकर,
राममुद्रिका सिय को दी,
वाटिका आकर
उजारी सारी वाटिका,
सारे फल खाकर,
जब राम काज इतने किये हो,
तो बोलो रामलला को,
हनुमत मोरी अर्ज सुनाओ,
राम लला को।
अक्षय कुमार को मारकर,
मचा दी हाहाकार,
लका सारी जला के,
असुरो का कर दिया संहार,
सीना अपना चीर के,
दिखाया राम को प्यार,
आप राम के परम् सेवक,
शिव हो अवतार,
मैं भारी संकट में उलझो हूं,
बोलो राम लला को,
हनुमत मोरी अर्ज सुनाओ,
राम लला को।
हनुमत मोरी अर्ज सुनाओ,
हनुमत मोरी अर्ज सुनाओ,
राम लला को,
राम को बोलो जय श्री राम,
सीता को प्रणाम,
लछमन को बोलो रामराम,
कहिये मोरो नाम,
मन तरस राम दरसन,
बोलो राम लला को।
मंगलवार स्पेशल ~ Hanumat Mori Araj Sunao ~ हनुमत मोरी अर्ज सुनाओ राम लला को ~ Bajarang Bali Bhajan
Singer - Anurag Maurya
Music & Lyric : Ravindra khare
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Music & Lyric : Ravindra khare
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
