हे देवी मैया धीर धरैया, तेरे सिवा मां जग में, कौन सुनेगा हमारी मैया, आस बंधी है तुम्हारी, हे जग जननी, हे जन्म संगिनी, लाई है मां तु ही जग में, सबकी तु पालनहारी मैया, आस बंधी है तुम्हारी।
जब तक है ये जीवन, करती रहूं तेरा ही भजन, दुख दूर करें तेरा दर्शन, तेरे पग छू के, मन होता प्रसन्न, तु तो सब जाने, क्या तुझसे छुपाऊं, तुझे ना सुनाऊं, तो किसे सुनाऊं, सुख दुख की ये, बतियां सारी, कौन सुनेगा हमारी मैया, आस मां एक तुम्हारी।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi,Tripti Shakya Bhajan Lyrics in Hindi
सुमर सुमर तुझे दिन गुजरे, धर्म डगर से ना मन उतरे, ज्योति अखंड तेरी मैं जलाऊँ, भक्ति की रीत माँ, नित मैं निभाऊँ, जैसी है माँ तु सदा सुहागन, खिलता रहे सदा, हर घर आँगन, ममता के सब है पुजारी, तेरी महिमा पे, जग बलिहारी, तु तो देवों की,
तारण हारी मैया, आस बंधी है तुम्हारी।
हे देवी मैया धीर धरैया, तेरे सिवा मां जग में, कौन सुनेगा हमारी मैया, आस बंधी है तुम्हारी, हे जग जननी, हे जन्म संगिनी, लाई है मां तु ही जग में, सबकी तु पालनहारी मैया, आस बंधी है तुम्हारी।
हे देवी मैया स्वर : तृप्ति शाक्या रचना : कामेश्वर सिंह ठाकुर संगीत : सचिन उपाध्याय रिकॉर्डिंग : एस डी डिजिटल स्टूडियो जबलपुर वीडियो : आर के गिदवानी कलाकार : गुनगुन, बॉबी, मास्टर जीशान छायांकन : विकास सक्सेना