करले बावरे तू तैयारी, छोड़ के सारी दुनियादारी, चल खाटू को आज निकल ले, चल खाटू को आज निकल ले, भर देगा वो झोली पल्ले, हो जायेगी बल्ले बल्ले।
वो खाटू में बैठा, सबके भाग जगाता, लखदातार से जोड़ लिया,
जिसने भी अपना नाता, उसी की है सरकार वहां पर, और किसी का ना चल्ले चल्ले, चल जाए व्यापार वहां पर, फ़ौरन भरता सब के गल्ले, भर देगा वो झोली पल्ले, हो जायेगी बल्ले बल्ले।
भरे सदा भंडारे, हमने हर पल देखे, पल में बदले बाबा, सबकी किस्मत के वो लेखे, उसकी जय जयकार के होते रहते,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
हर दम हल्ले हल्ले, वक़्त है तेरे पास अभी भी, प्यारे तू तो संभल ले संभल ले, भर देगा वो झोली पल्ले, हो जायेगी बल्ले बल्ले।
अपना सारा सुख दुख, जब तू उसे सुनाये, कृपा करेगा बाबा, तू तो नाम ही नाम कमाये, मन में धीरज धार के बेजा, पहले तू तो थल्ले थल्ले, बन के सेवादार दीवाना,
भरता रहता हर दम गल्ले, भर देगा वो झोली पल्ले, हो जायेगी बल्ले बल्ले।
करले बावरे तू तैयारी, छोड़ के सारी दुनियादारी, चल खाटू को आज निकल ले, चल खाटू को आज निकल ले, भर देगा वो झोली पल्ले, हो जायेगी बल्ले बल्ले।
करले बावरे तू तैयारी, छोड़ के सारी दुनियादारी, चल खाटू को आज निकल ले, चल खाटू को आज निकल ले, भर देगा वो झोली पल्ले, हो जायेगी बल्ले बल्ले।
हो जायेगी बल्ले बल्ले | Khatu Shyam Beautiful Latest Bhajan | Nikki-Nisha | Ho Jayegi Balle Balle