मैं लाल तेरा हूं मां अम्बे भजन

मैं लाल तेरा हूं मां अम्बे भजन

मैं लाल तेरा हूं मां अम्बे,
चौखट पे तेरी आया हूं,
अपनी तेरी दिल की बातें,
कुछ कहने सुनने आया हूं,
मैं लाल तेरा हूं मां अम्बे,
चौखट पे तेरी आया हूं।

तू पतित पावनी मां अम्बे,
हर प्राणी का उद्धार करे,
मैं पापी हूं इतना कितना,
क्यों मैया सोच विचार करे,
अब कृपा करेगी जगदम्बे,
बस यही पूछने आया हूं,
मैं लाल तेरा हूं मां अम्बे,
चौखट पे तेरी आया हूं।

तू कृपा निधि करुणा सिंधु,
हर जीव पे दया दिखाए तू,
पाषाण भी पावन बन जाए,
गर चरणों से लगाए तू,
क्यों देर करे मैया मेरी,
मैं कृपा मांगने आया हूं,
मैं लाल तेरा हूं मां अम्बे,
चौखट पे तेरी आया हूं।

तेरी शक्ति अपरम्पार है मां,
तू सकल सृष्टि आधार है मां,
बिगड़ी सबकी तू संवारे मां,
गुण गाता सब संसार है मां,
मेरी बिगड़ी तुम ही संवारोगी,
यही आस मैं लेकर आया हूं,
मैं लाल तेरा हूं मां अम्बे,
चौखट पे तेरी आया हूं।

तू है अन्तर्यामी मात मेरी,
तूने सबके कष्ट हरे,
मैं बालक हूं तेरा कैसा,
जीवन में मेरे कष्ट भरे,
दर दर की ठोकर खाकर मैं,
अब तेरे दर पर आया हूं,
मैं लाल तेरा हूं मां अम्बे,
चौखट पे तेरी आया हूं।

तेरा वरदहस्त्र है वर देता तू,
अपनी बाहें फैलाए खड़ी,
जो संकट में तुझे पुकारे मां,
तूने उसकी मैया बांह पकड़ी,
दर पे कब किसको बुलाती हो,
यही बात समझने आया हूं,
मैं लाल तेरा हूं मां अम्बे,
चौखट पे तेरी आया हूं।

मैं लाल तेरा हूं मां अम्बे,
चौखट पे तेरी आया हूं,
अपनी तेरी दिल की बातें,
कुछ कहने सुनने आया हूं।
जय जय अम्बे मां।


Mai Laal Tera Hu Maa Ambe Chokhat Pe Teri Aaya Hu ।। Maninder ji

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post