मांगना हो तो मांगो, इस दरबार से, श्याम सरकार से, दुनिया में दानी, कोई दूसरा नहीं है, मांगना हो तो मांगो, इस दरबार से, श्याम सरकार से, दुनिया में दानी, कोई दूसरा नहीं है।
जो शीश दान दे दे वो, हमको क्या नहीं दे सकता,
इस के रहते प्यारे फ़िक्र, किस बात की तू करता, निकालेगा तेरी नैया, बीच मझधार से, दुनिया में दानी, कोई दूसरा नहीं है, मांगना हो तो मांगो, इस दरबार से, श्याम सरकार से, दुनिया में दानी, कोई दूसरा नहीं है।
तीनों लोक के स्वामी ने, दिया है इसको ये वरदान, कलयुग में होगी पूजा, नाम तेरा होगा बाबा श्याम,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Manish Bhatt Ji Bhajan Lyrics Hindi
साथी बनेगा उसका, आयेगा जो हार के, दुनिया में दानी, कोई दूसरा नहीं है, मांगना हो तो मांगो, इस दरबार से, श्याम सरकार से, दुनिया में दानी, कोई दूसरा नहीं है।
कहता है श्याम यही, ना भटको दुनिया में दर दर, कोई झोली नहीं ऐसी, जो भरती ना हो, श्याम के दर, पिघलता है श्याम मेरा,
आसुओं की धार से, दुनिया में दानी, कोई दूसरा नहीं है, मांगना हो तो मांगो, इस दरबार से, श्याम सरकार से, दुनिया में दानी, कोई दूसरा नहीं है।
मांगना हो तो मांगो, इस दरबार से, श्याम सरकार से, दुनिया में दानी, कोई दूसरा नहीं है, मांगना हो तो मांगो, इस दरबार से, श्याम सरकार से, दुनिया में दानी, कोई दूसरा नहीं है।
मांगना हो तो मांगो, इस दरबार से, श्याम सरकार से, दुनिया में दानी, कोई दूसरा नहीं है, मांगना हो तो मांगो,
Mangana Ho To Mago Is Darbar Se !! Popular Krishna Bhajan !! Shyamaashish !! Manish Bhatt
Album Name: Shyamaashish Singer Name: Manish Bhatt