हम हो गए खाटू वाले के लिरिक्स Hum Ho Gaye Khatuwale Ke
हम हाथ उठा कर कहते है, हम हो गए खाटू वाले के, खाटू वाले के नीले वाले के, हम शीश झुका कर कहते है, हम हो गए खाटू वाले के।
मेरा परिवार चलाये ये, हर ख़र्चा मेरा उठाये ये, हम पीट ढिंढोरा कहते है, हम हो गए खाटू वाले के, हम हाथ उठा कर कहते है,
हम हो गए खाटू वाले के, खाटू वाले के नीले वाले के, हम शीश झुका कर कहते है, हम हो गए खाटू वाले के।
मुझे कहने में संकोच नहीं, मेरा दाता कोई और नहीं, हम सब से कहते फिरते है, हम हो गए खाटू वाले के, हम हाथ उठा कर कहते है, हम हो गए खाटू वाले के, खाटू वाले के नीले वाले के, हम शीश झुका कर कहते है, हम हो गए खाटू वाले के।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
पागल कह दो मंजूर मुझे, चाहे कह दो मगरूर मुझे, हम पागल बन कर कहते है, हम हो गए खाटू वाले के, हम हाथ उठा कर कहते है, हम हो गए खाटू वाले के, खाटू वाले के नीले वाले के, हम शीश झुका कर कहते है, हम हो गए खाटू वाले के।
अब भले बुरे का होश नहीं, कहता है पवन अफसोस नहीं, अब छोड़ के दुनिया दारी को,
हम हो गए खाटू वाले के, हम हाथ उठा कर कहते है, हम हो गए खाटू वाले के, खाटू वाले के नीले वाले के, हम शीश झुका कर कहते है, हम हो गए खाटू वाले के।
हम हाथ उठा कर कहते है, हम हो गए खाटू वाले के, खाटू वाले के नीले वाले के, हम शीश झुका कर कहते है, हम हो गए खाटू वाले के।
हम हाथ उठा कर कहते है, हम हो गए खाटू वाले के, खाटू वाले के नीले वाले के, हम शीश झुका कर कहते है, हम हो गए खाटू वाले के।
हम हो गए खाटू वाले के | Hum Ho Gaye KhatuWale Ke | Upasana Mehta Bhajan | Khatu Shyam Bhajan |
Listen to this Shyam Bhajan ( ) and Indulge in the Bhakti of Shyam Ji
Song : Hum Ho Gaye KhatuWale Ke Singer : Upasana Mehta