पलकें बिछाये खड़े द्वार साँवरे
पलकें बिछाये खड़े, द्वार साँवरे,
तेरे भगतों को है, इंतजार सांवरे,
पलकें बिछाए खड़े द्वार साँवरे,
चुन चुन कलियाँ तेरे लिए मैं बगियाँ से हूँ लाया,
बड़े चाव और बड़े भाव से, दिल से तुझे सजाया,
तुम आकर तो देखो, इक बार साँवरे,
पलकें बिछाए खड़े द्वार साँवरे,
श्याम धणी कुटियाँ में मेरी, एक बार तो आओ,
प्रेम भाव का भोग ये मेरा, आकर भोग लगाओ,
मेरी विनती करो स्वीकार साँवरे,
पलकें बिछाए खड़े द्वार साँवरे,
तीन बाण के धारी जानूँ, तू हारे का सहारा,
बालक तेरा "अनिल मित्तल" का है श्याम बिसारा,
हम भी तो हैं बालक तेरे, काहे हमें बिसारा,
अपने बालक को दे दो तुम प्यार साँवरे,
पलकें बिछाए खड़े द्वार साँवरे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Anil Mittal 9896291689
Lyrics - Raj Mehar Music - Rh1 Studio GRP
Digital Partner - Vianet Media
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं