जहाँ ले चलोगे वहीं मैं भजन लिरिक्स

जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा Jaha Le Chalege Wahi Main Jaha Le Chaloge Wahin Main Chalunga

 
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा लिरिक्स Jaha Le Chalege Wahi Main Lyrics

जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
जहां नाथ रख लोगे,
वहीं मैं रहूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
जहां नाथ रख लोगे,
वहीं मैं रहूँगा।

यह जीवन समर्पित,
चरण में तुम्हारे,
तुम्ही मेरे सर्वस,
तुम्ही प्राण प्यारे,
तुम्हे छोड़ कर नाथ,
किससे कहूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा।

ना कोई उलाहना ना कोई अर्जी,
करलो करालो जो है तेरी मर्जी,
कहना भी होगा तो,
तुम्ही से कहूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा।

दयानाथ दयनीय मेरी अवस्था,
तेरे हाथ अब मेरी सारी व्यवस्था,
जो भी कहोगे तुम,
वही मैं करूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा।

जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
जहां नाथ रख लोगे,
वहीं मैं रहूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
जहां नाथ रख लोगे,
वहीं मैं रहूँगा।
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
जहां नाथ रख लोगे,
वहीं मैं रहूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
जहां नाथ रख लोगे,
वहीं मैं रहूँगा।

जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा | Jaha Le Chaloge Wahi Main Chalunga | Upasana Mehta Bhajan |

Song : Jaha Le Chaloge Wahi Main Chalunga
Singer : Upasana Mehta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Label : Upasana Mehta Bhajan
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें