कालों के काल शिव महाकाल लिरिक्स Kalo Ke Kal Shiv Mahakal Lyrics

कालों के काल शिव महाकाल लिरिक्स Kalo Ke Kal Shiv Mahakal Lyrics

 
कालों के काल शिव महाकाल लिरिक्स Kalo Ke Kal Shiv Mahakal Lyrics

कालों के काल शिव महाकाल,
उसे कौन छुये,
शिव जिसकी ढाल,
गंगा है जटा में सर्प भाल,
तन पे भभूत गल सर्प माल,
शिव में समायी सारी सृष्टि,
सृष्टि में शिव है समाया,
ॐ नमः शिवाया,
ॐ नमः शिवाया।

पी के भंग भोले मलंग,
जब जोगनियो के संग डोले,
भूत प्रेत औघड़ झूमे,
महाकाल जटाये जब खोले,
नरम तराज़ू शिव का डमरू,
पाप पुण्य सबके तोले,
अगड़ बम ब बम,
बगड़ बम ब बम,
शिव में रविश धड़कन बोले,
ॐ नमः शिवाया,
शिवाया नमः शिवाया।

कालों के काल शिव महाकाल,
उसे कौन छुये,
शिव जिसकी ढाल,
गंगा है जटा में सर्प भाल,
तन पे भभूत गल सर्प माल,
शिव में समायी सारी सृष्टि,
सृष्टि में शिव है समाया,
ॐ नमः शिवाया,
ॐ नमः शिवाया।
कालों के काल शिव महाकाल,
उसे कौन छुये,
शिव जिसकी ढाल,
गंगा है जटा में सर्प भाल,
तन पे भभूत गल सर्प माल,
शिव में समायी सारी सृष्टि,
सृष्टि में शिव है समाया,
ॐ नमः शिवाया,
ॐ नमः शिवाया।

Mahashivratri 2023 | कालो के काल शिव महाकाल | Kaalon Ke Kaal Shiv Mahakal Ravish Pandit | Full HD

Song: Kaalon Ke Kaal
Singer-Music- Composition: Ravish Pandit
Mix & Master: Bhaskar Sharma
Lyricist: Ravi Chopra
Video: A.P. Films
Choreographer: Sachin Agarwal
Category: Hindi Devotional (Shiv Bhajan)

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url