तेरा दर्शन करके भोले

तेरा दर्शन करके भोले

 
तेरा दर्शन करके भोले Tera Darshan Karke Bhole Lyrics, Tera Darshan Karke Bhole Ho Gaya Main Jogiya

तेरा दर्शन करके भोले,
हो गया मैं जोगिया,
तेरा दर्शन करके भोले,
हो गया मैं जोगिया,
अब शरण में ले लो बाबा,
अब शरण में ले लो भोले,
दुनिया है यह ढोंगिया
तेरा दर्शन करके भोले,
हो गया मैं जोगिया।

मैं जो कीट पतंगा होता,
रहता तेरे साथ में,
मेरा जीवन कितना सुंदर,
रहता तेरे हाथ में,
ना भटकता ना तड़पता,
ना भटकता ना तड़पता,
माया के बाजार में,
तेरा दर्शन करके भोला,
हो गया मैं जोगिया।

मानुष का में जन्म भी पाकर,
ना समझा संसार को,
सब कुछ अपना समझ लिया है,
खो बैठा स्वाभिमान को,
जिसको अपना कहता है तू,
जिसको अपना कहता है तू,
वह धोखा दे जायेगा,
तेरा दर्शन करके भोले,
हो गया मैं तो जोगिया।

तेरा दर्शन करके भोले,
हो गया मैं जोगिया,
तेरा दर्शन करके भोले,
हो गया मैं जोगिया,
अब शरण में ले लो बाबा,
अब शरण में ले लो भोले,
दुनिया है यह ढोंगिया
तेरा दर्शन करके भोले,
हो गया मैं जोगिया।
तेरा दर्शन करके भोले,
हो गया मैं जोगिया,
तेरा दर्शन करके भोले,
हो गया मैं जोगिया,
अब शरण में ले लो बाबा,
अब शरण में ले लो भोले,
दुनिया है यह ढोंगिया
तेरा दर्शन करके भोले,
हो गया मैं जोगिया।

Shivratri Bhajan: तेरा दर्शन करके भोले हो गया मैं जोगिया ~ Shiv Shankar Bhajan with Lyric's

Singer - Rishav Bhardwaj Composer & Lyrics - vinay vinamra
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post